तहसीलदार विश्वजीत रथ पर भेदभाव का आरोप, एक बांस कारोबारी पर कार्रवाई
राउरकेला। अवैध रूप से सरकारी जमीन अधिग्रहण कर बांस कारोबार चल रहा है। राउरकेला चेंबर आॅफ कामर्स के सामन,े पीएफ कार्यालय के पास, जेल रोड गार्डेन बार के पास यह कारोबार चल रहा है। 20 दिन पहले प्रशांत कुमार पाढ़ी नामक व्यक्ति ने राउरकेला चेंबर आॅफ कमर्स के सामने बांस की दुकान खोला। हर दिन तहसीलदार विश्वजीत रथ व उनके आॅफिस के अधिकारी दुकान को बंद करने के लिय कहते थे। जब प्रशांत पाढ़ी ने बगल वाले दुकान के बारे में कहा तब तहसीलदार ने कहा की तुम अपनी दुकान बंद करो।प्रशांत कुमार पाढ़ी ने परेशान होकर दुकान बंद कर दी। पर उसके बगल वाले दुकान अब भी खुला है।
आरआई निरज गुप्ता ने बताया की एक एकड़ के अंदर सरकारी जमीन का इस्तेमाल करने से रोजाना पांस सौ रूपये सरकार का चलान कटेगा। प्रशांत कुमार पाढ़ी ने कहा की जब सरकारी जमीन को उपयोग करने से पांच सौ रूपये रोजाना कटेगा तो मुझे क्यों हटाया गया। उन्होंने तहसीलदार पर आरोप लगाया की सरकारी चलान कटने के बाद भी इन आॅफसरों का जेब गरम किया जाता है। तभी तहसीलदार विश्वजीत रथ ने यह भेदभाव किया।जितने भी सरकारी जमीन में बांस का कारोबार चल रही है रोजाना पांस सौ रूपये का सरकारी चलान कटने को लेकर जांच होनी चाहिए।