Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तहसीलदार विश्वजीत रथ पर भेदभाव का आरोप, एक बांस कारोबारी पर कार्रवाई

Tehsildar Vishwajeet accused of discrimination

राउरकेला। अवैध रूप से सरकारी जमीन अधिग्रहण कर बांस कारोबार चल रहा है। राउरकेला चेंबर आॅफ कामर्स के सामन,े पीएफ कार्यालय के पास, जेल रोड गार्डेन बार के पास यह कारोबार चल रहा है। 20 दिन पहले प्रशांत कुमार पाढ़ी नामक व्यक्ति ने राउरकेला चेंबर आॅफ कमर्स के सामने बांस की दुकान खोला। हर दिन तहसीलदार विश्वजीत रथ व उनके आॅफिस के अधिकारी दुकान को बंद करने के लिय कहते थे। जब प्रशांत पाढ़ी ने बगल वाले दुकान के बारे में कहा तब तहसीलदार ने कहा की तुम अपनी दुकान बंद करो।प्रशांत कुमार पाढ़ी ने परेशान होकर दुकान बंद कर दी। पर उसके बगल वाले दुकान अब भी खुला है।

Tehsildar Vishwajeet accused of discrimination

आरआई निरज गुप्ता ने बताया की एक एकड़ के अंदर सरकारी जमीन का इस्तेमाल करने से रोजाना पांस सौ रूपये सरकार का चलान कटेगा। प्रशांत कुमार पाढ़ी ने कहा की जब सरकारी जमीन को उपयोग करने से पांच सौ रूपये रोजाना कटेगा तो मुझे क्यों हटाया गया। उन्होंने तहसीलदार पर आरोप लगाया की सरकारी चलान कटने के बाद भी इन आॅफसरों का जेब गरम किया जाता है। तभी तहसीलदार विश्वजीत  रथ ने यह भेदभाव  किया।जितने भी सरकारी जमीन में बांस का कारोबार चल रही है रोजाना पांस सौ रूपये का सरकारी चलान कटने को लेकर जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *