मायुम प्रगति शाखा और श्यामजी महिला मंडल का तीज महोत्सव
कांटाबांजी। श्री खाटू श्याम मन्दिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आज सावन के झूला तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री श्याम महिला मंडल और मारवाडी महिला मंच की प्रगति शाखा के के संयुक्त संयोजन में हुए इस तीज मेले में पहला सावन मना रही बहु बेटियाँ के लिए विशेष उपहार, अनेक प्रतियोगिताओं, राजस्थानी मारवाडी सेल्फी जोन, खाना खजाना आदि की व्यवस्था की गई है ऐसा श्री श्याम मन्दिर ट्रस्ट के सहसचिव जेपी तायल ने बताया।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ नए अंदाज में गेम जोन बैलून डांस,डार्ट एरो,जोड़ी बनाओ(ग्रुप गेम),स्वयंम्बर,पिलो डांस,हल्ला हूप,देवरानी जेठानी ( बेस्ट जोड़ी , मारवाडी भाषा मे नोकझोक) ,पहला सावन वाली बेटियो के लिए सावन सुंदरी प्रतियोगिता , रंगीलो राजस्थान सेल्फी जोन पूरे राजस्थानी अंदाज में आदि का आयोजन किया गया।
प्रगति शाखा की सदस्याओ द्वारा स्वयं अपने प्रयास द्वारा सेल्फी जोन और अन्य थीम को डेकोरेट किया गया। श्री श्यामजी मन्दिर ट्रष्ट द्वारा पूरी तरह से जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था की गई ऐसा ट्रस्ट के अध्यक्ष कुनुराम अग्रवाल ने बताया।श्याम जी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुनुराम अग्रवाल, सचिव कैलाश अग्रवाल(नेरोलेक) और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सहसचिव जेपी तायल,डॉ निर्मल अग्रवाल तथा पूरे श्याम मन्दिर ट्रस्ट परिवार का कार्यक्रम के संयोजन में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के आयोजन में श्याम महिला मंडल तथा प्रगति शाखा की ममता जैन ममता बंसल, मोनिका गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, अध्यक्ष मंजु छापड़िया, सचिव निशा अग्रवाल, श्रुति जैन , सुधा खेमका, पूजा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल और अन्य सदस्याओँ का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम में सैंकड़ों महिलाओं और युवतियों ने भाग लेकर धूम मचाई।