Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आश्रा की महिलाओं ने पुलिस कप्तान को अपराध नियंत्रण के उपाय बताये

Tell the police captain about crime control measures

कहा रोड रोमियो के साथ सड़कों पर खुले में घूम रहे मवेशियों पर लगाम कसना जरूरी
राउरकेला। शहर के विभिन्न समस्याओं लेकर सेवाभावी आश्रा संगठन की ओर से राउरेकला के नये एसपी के शिवा सुब्रमणि के साथ विचार विमर्श किया गया। आश्रा संगठन के सचिव मिनती देवता के नेतृत्व में गये प्रतिनिधि दल ने एसपी से कहा की सड़कों पर मवेशियों के खुले में घूमने के कारण गाड़ी चालकों के लिए  हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी तरह आज के युवा पीढ़ी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के साथ अजीबोगरीब सा आवाज निकले वाला  हॉर्न का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे सड़कों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने से लोगों को काफी परेशानियां उठाना पड़ता है।

Tell the police captain about crime control measures

विभिन्न कॉलेजों के पास छात्राओं को युवकों द्वारा अश्लील हरकत करना आम हो गया, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं क ो पुलिस थाना में सही न्याय नही मिल पातीा है। महिला थाना में आवश्यक संख्या में कर्मचारी ना होने तथा ना ही गाड़ी है। इस थाना में कार्यरत अधिकारी पीड़ित महिला व युवतियों को न्याय देने में सही कार्रवाई नही करते है। शहर के विभिन्न अंचलों में युवती तथा महिलायें छिनताई का शिकार हो रही है।शहर में चोरी व लूटपाट की घटनों में बढ़ोतरी होने लगी है। इस लिए स्मार्ट सिटी के मुख्य चौक चौराहों में सीसीटीवी लगाने से अपराध को नियंत्रण किया जा सकेगा। इन सभी दिशा में ध्यान देने के लिए संगठन की ओर से अनुरोध किया गया। श्री मिनती देवता के साथ आश्रा की बासंती दास, वनलता दास, सरिता जामुदा, रिना सिंह, दुर्गी प्रसाद, नूतन दीप, अर्चना सिंह, लक्ष्मीप्रिया राउत, पंकजनी, संतोषी नायक, अंबिका बारिक ,सुहासनि बारिक, वलेरिया मुंडा व ममता आदि ने एसपी से मुलकात कर उन्हें बधाई देते हुए राउरकेला में उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *