Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तप से विकार धूल जाते इसलिए तप एक अलंकार है

Tenacity causes dust

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ जैन श्वेतांंबर तेरापंथ सभा द्वारा तपस्वी भाई एवं बहनों का अभिनंदन समारोह किया गया। सर्व प्रथम जैन तेरापंथ के अनुयायियों द्वारा नगर भ्रमण कर एक रैली निकालकर विभिन्न स्थानों की परिक्रमा लगाकर वापस तेरापंथ भवन में लौटे।  इस अवसर पर महातपस्वी पुजनीय महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रवलयशाजी, साध्वी श्रीसोरभयशाजी, साध्वी श्री सुयशप्रभाजी ने नमस्कार महामंंत्र सुनाया। तेरापंथ महिला मंडल की बहनें सुभद्रा जैन, स्नेहा जैन, रूपा जैन ने मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया। नगर की कन्या भिक्षु मंडल ने स्वागत गीत गाया।

Tenacity causes dust

उपरोक्त अवसर पर जैन धर्म की संगीत जैन की धर्मपत्नी सरिता जैन, रूपचंंद्र जैन एवं उनकी पुत्री काजल जैन, युगीमुंडा निवासी विकास जैन, अंकिता जैन, बोरडा के अजरी गांव के निवासी ज्योति जोशी ने अठाई की तपस्या किया। सविवता जैन ने पुरे एक माह का तपस्या किया। सर्व प्रथम जैन सभा अध्यक्ष अमर सिंह जैन ने अपना अध्यक्षिय स्वागत भाषण का पाठ किया। उपरोक्त अवसर पर तेरापंथ सभा के प्रांतीय अध्यक्ष छतरपाल जैन, महासचिव विनोद जैन, प्रांतीय सभा सलाहकार प्रेमचंद जैन, टिटिलागढ़ सभा अध्यक्ष अमरसिंह जैन, सचिव मनोज जैन ने अपने विचार प्रकट किये। तपो अभिनंदन समारोह में केसिंगा जैन भवन अध्यक्ष लक्षमण जैन, सिंधिकेला सभा अध्यक्ष सुनिल जैन, बंगोमुंडा केअशोक जैन, टिटिलागढ़ तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष गौतम जैन, कांटाबांजी के विमल जैन एवं तपस्वी जनों का उनके परिवारजनों ने अभिनंदन कर हौसला बढ़ाया। श्रीमती सुमन जैन ने मंच का संचालन किया। तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा ने भगवान महावीर स्वामी के बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान की। साध्वी श्री ने तप से शरीर शुद्धि एवं तप से तनमन के विकार धूल जाने की बात बतायी। तप एक अलंकार है। साध्ववी सोरभयशाजी एवं साध्वी सुयशप्रभाजी ने तेरापंंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल के साथ मिलकर एक नाटक एवं रुपांंतर गीत पेश किया। सभी तपस्वी भाई एवं बहनों के लिए बंगलोर में विराजमान साध्वी प्रमुख कनक प्रभाजी के द्वारा भेजे गये संदेश पत्र, उत्तरीय, साहित्य, प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एववं अभिनंदन किया गया। उपरोक्त अभिनंदन समारोह मेंं नगर के वरिष्ठ तेरापंथ अनुयायी गण तिलक जैन, कोषाध्यक्ष नवीन जैन, उपाध्यक्ष पदम जैन, सुरेन्द्र जैन, सुशील जैन, अतुल जैन, भुपेन्द्र जैन, पत्रकार जगदीश जैन एवं नगर के अनेकों जानेमाने  लोग मौजूद थे। सभा के अंत में  उपाध्यक्ष गोविंद जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *