तेन्दुपत्ता संग्राहक मजदूरी राशि के लिए भटक रहे हैं, राज्य के भूपेश सरकार को गरीबों से कोई लेना देना नहीं – भागीरथी मांझी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- भाजपा अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द मजदूरी राशि वितरण करे अन्यथा किया जायेगा आंदोलन
गरियाबंद। भाजपा अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता भागीरथी मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में वनोपज संग्रहण काफी मायुस नजर आ रहे हैं। वनोपज संग्रहण के कार्य में लगे संग्राहक अपनी मजदुरी के लिए भटक रहे है कांग्रेस सरकार पुरी तरह फेल हो चुकी है। श्री मांझी ने आरोप लगाया कि गरियाबंद जिला घने जंगल से भरा पुरा जिला है और यहा वनोपज की बाहूल्यता है तेन्दुपत्ता के रूप में विशिष्ट स्थान रखने वाले क्षेत्र के वनोपज संग्राहक काफी परेशान है आज चार माह बाद भी पारिश्रमिक राशि नसीब नही हुई है। संग्राहक घर, बार छोड़कर सुबह तेन्दुपत्ता तोडाई करने जंगल पहुंचकर तेन्दुपत्ता तोडकर उसे बकायदा गड्डी बनाकर फंडों में ले जाकर बेचने के बावजूद चार माह बीतने के बाद भी मजदूरी राशि नहीं मिल पाया है। श्री मांझी ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल संग्राहको को मजदूरी राशि उपलब्ध कराए, क्योंकि अभी खेती किसानी चल रहा है और ऐसे समय में किसान मजदूरों को पैसे की सख्त जरूरत है लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता भोले भाले सीधे साधे है जिसका गलत फायदा उठाया जा रहा है, श्री भागीरथी मांझी ने कहा कि इससे पहले जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब तेन्दुपत्ता संग्राहकों को सही समय पर राशि मिल जाता था उन्हे चरण पादुका और महिलाओं को साड़ी भी दिया जाता था। बोनस ,बीमा, विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि सहित अनेक योजनाओं का लाभ मिलता था।
श्री मांझी ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी है तब से ये सभी योजनाएं बंद कर दी गई अब न तो चरणपादुका वितरण किया जा रहा है न महिला संग्राहकों को साडी भी नहीं दिया जा रहा है। श्री मांझी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ बैनर पोस्टर में 65 प्रकार के वनोपज खरीदी का दावा कर रही है जबकि गांव गांव लोग अभी सरई बीज संग्रहण के बाद बेच नही पा रहे हैं। खरीदने वाला नहीं है। वन विभाग द्वारा टारगेट पुरा होना बताया जा रहा है। श्री मांझी ने कहा कि यदि जल्द ही वनोपज संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि भुगतान नही किया तो आंदोलन किया जायेगा।