Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ अखिल भारतीय तेरापंंथ युवक परिषद का सभा आयोजित

Terapant youth council meeting held

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ स्थानीय तेरापंथ भवन सभागृह में महा तपस्वी शांतिदूत आचार्य श्रीमहाश्रमणजी की विदूषी सुशिष्या साध्वी प्रबलयशाजी, साध्वी सौरभयशाजी, सुयशाप्रभाजी विराजमान हैं। उनके द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

Terapant youth council meeting held

इनके सानिध्या मेंं मानव सेवा हेतु ओड़िशा में दिव्तीय आचार्य डायग्नोसिस सेंटर सुभारंभ करने के लिए बलांगीर से महाश्रमणजी का आदेश प्राप्त हुआ है। उपरोक्त कार्य को अमलीजामा पहनाकर पूर्ण करने हेतु अखिल भारतीय युवक परिषद के संगठन मंत्री पवन मोड़ोत (बंगलुरु), निर्मल वैगानी (रायपुर) रमेश पोरवाल (भिलाई) क्षेत्र प्रभारी विरेन्द्र जैन तुसरा उफस्थित थे। टिटिलागढ़ तेरापंंथ सभा के अध्यक्ष गौतम जैन, शाखामंत्री संजय जैन, कार्यकारिणी सदस्य जैसे आनंद जैन, भीम जैन, अतुल जैन, नरेश जैन के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे। नगर में एक डायग्नोसिस सेंटर खोलने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिससे मरीजों को 75 प्रतिशत आर्थिक वचत होगा। उपरोक्त अवसर पर कांटाबांजी, बेलपड़ा, पटनागढ़, बलांगीर, तुषरा एवं टिटिलागढ़ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *