Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ठाकुरदियाखुर्द के स्कूल में रहना था पर आदेश की अवहेलना कर घर रहने लगे…

1 min read
Thakurdiyakhurd wanted to stay in school but disobeyed orders and started staying home

Mahasamund- आज दिनांक 11/06/2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा एन के स्वर्णकार आज दिनाक 11.06.2020 को ठाकुर दिया खुर्द के सरपंच के द्वारा थाना में आकर रिपोर्ट किया कि खपराखोल के जगन्नाथ साहू ग्राम खपरा खोल ठाकुर्दिया पंचायत में आता है. जगन्नाथ साहू अपने पत्नी बच्चे जो ईट भट्टा उत्तर प्रदेश गया था वहां से कल दिनांक 10.06.2020 को रात्रि करीबन 11:00 बजे गांव में आकर अपने घर चला गया. शासन के आदेश के अनुसार 14 दिन तक ठाकुरदियाखुर्द के स्कूल में कोरेन टाइम में रहना था जो शासन के आदेश की अवहेलना कर सीधे अपने घर पर जाकर रहने लगे.

गांव के सरपंच पंच कोटवार के द्वारा उनको समझाया गया लेकिन वह इनकार किया जिससे कोविड-19 महामारी फैलने का आशंका है जो आज लिखित में ठाकुर्दिया खुर्द के सरपंच के द्वारा थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया जो जगन्नाथ साहू के विरुद्ध धारा 188 269 270 भा. द .वि. महामारी अधिनियम 3 मामला दर्ज किया गया. बात थाना प्रभारी हमराह स्टाफ रवाना होकर जगन्नाथ साहू को ठाकुरर्दिया खुर्द के स्कूल में शिफ्ट किया गया. बाद वहां से रवाना होकर ग्राम पंचायत जंघोरा श्रमिकों को चेक किया गया एवं उनसे पूछा गया डॉक्टर के द्वारा समय समय में चेक होता है कि श्रमिको के द्वारा बताया गया कि चेक होता है. ग्राम पंचायत परसापाली पोटापरा चेक किया एवं मास्क सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को हिदायत दिया गया. शासन प्रशासन के कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु शासन प्रशासन का नियमों का पालन करने हिदायत दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *