Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खुशी के साथ भावुकता का वह क्षण जब 50 वर्ष पुराने सैकड़ों मित्र मिले एक मंच पर, अवसर था अमलीपदर स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह का 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अमलीपदर स्कूल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भुतपूर्व छात्रों का सम्मेलन में पूर्व विधायक, अफसर, नेता, जनप्रतिनिधि ,समाज सेवक , किसान, आमजन सभी मित्र हुए शामिल

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर का 50 वर्ष पूर्ण होने पर शाला प्रागंण में हर्षोल्लास के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी एंव पूर्व प्राचार्य श्यामलाल पांडेय ,रूद्रेश्वर प्रसाद अवस्थी, राम राजेन्द्र सिंह, श्रीमती पुष्पा दुबे, पूर्व छात्र बोधन नायक, कांतिलाल पाथर, कुंजबिहारी, लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा, केनुराम यादव, मुनेन्द्र कुमार जोशी, संपत लाल जैन, प्यारेलाल दुबे, प्रेमराव वाघे, रोशनलाल अवस्थी, जमील मोहम्मद विशेष रूप से उपस्थित थे।‌विद्यालय का स्थापना 01 नवम्बर 1971 को हुआ था इस संस्था के अनेक छात्र उत्तीर्ण होकर छत्तीसगढ में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अच्छे अच्छे पदों पर कार्यरत है अनेक छात्र प्रशासनिक अधिकारी के पद पर एंव आईएएस, आईपीएस के पदों पर सुशोभित है। इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश, ओडिसा, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग, दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग, रायपुर संभाग एंव अन्य जिलों से अधिकारी कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होकर अपने 50 वर्षो की विद्यार्थी जीवन के बाद उतार चढ़ाव के बारे में एक दुसरे से विचार साझा किया और अपने इष्टमित्रों से मिलकर गदगद हो गये।

स्वर्ण जयंती समारोह में उपस्थिति देकर कार्यक्रम में सम्मिलित भुतपूर्व छात्रों को सम्मानित कर बेंच एंव मेडल से स्वागत किया गया जिसमें 1339 छात्रों का पंजीयन हुआ और उन्होने अपने उदबोधन में छात्र जीवन के पल को सभी के सामने रखा। बीच बीच में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

पूर्व छात्रों श्रीमती पुष्पा दुबे, उषाकिरण भोसले, कृष्णा बाबर, मिना मोरखे, मंदा मिश्रा, गीता मिश्रा, राजरानी दुबे, डाॅ संध्या मिश्रा, जयती बाबर, तुलसी ताम्रकर, विभा ठाकरे, तृती शुक्ला, मनीष वाघे ने अपने विद्याथी जीवन के बारे में बताया तो खुशी से सभी के आंखो से आंसू छलक उठे और अपने पुराने मित्रों को मिलकर सब भावुक हो उठे। द्वितीय सत्र में खनिज अधिकारी कांतिलाल पाथर, भाजपा नेता बोधन नायक, कुंजबिहारी साहू, प्यारेलाल दुबे, सम्पत जैन पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में बताया अमलीपदर में स्कूल के स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम में भावुकता के काफी क्षण देखने को मिला जब अपने वर्षों पुराने मित्रों से मिलकर लोग फुले नही समा रहे थे और पुराने दिनों को याद कर रहे थे। यह बेहतरीन कार्यक्रम के लिए सभी लोगो ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राचार्य वरूण चक्रधारी, शेषनारायण कश्यप, दिनेश लहरी, तोरण नेताम, संदीप साहू, पुनम साहू, कोमती पटेल, भुपेन्द्र कुमार तिवारी, दुर्योधन मांझी, आलोकराव, वासुदेव नेताम, ईश्वर सिंह चौहान, खिरसिंह नेताम, मोतीलाल कोमर्रा, केशरी सोनवानी, देवानंद मंडावी, आंनतराम नागेन्द्र, भागीरथी, भूषण पांडेय, नरेन्द्र दीवान, भानुप्रपात सिंह, दिनेश नेताम, अजय यादव, किशोर, मिश्रा, तुपेन्द्र मिश्रा, टेकराम साहू, तख्त कश्यप, पारेश्वर ठाकुर, जयप्रकाश नागेश, कमलकिशोर ताम्रकार, सुदर, बिरबल बघेल, उमेश श्रीवास, प्रेमसिंह, अजय सिन्हा, मुकेश सिन्हा, टीकम सिन्हा, कृष्णकुमार, अनील अवस्थी, अयोध्याराम टांडिया, डोमुराम ध्रुव, पंकज मांझी एंव धनसिंह मरकाम सहित सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे।