Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गली मोहल्ले एवं लोगों के घर पर जाकर गुंडागर्दी करने वाला आरोपी संतोष गिरफ्तार

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

पुलिस चौकी लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में आरोपी संतोष कैवर्त पिता स्वर्गीय विदेश कैवर्त आए दिन गांव के गली मोहल्ले में गुंडागर्दी एवं अशांति व्यवस्था फैला रहा था।जिससे मोहल्ले वासियों का जीना मुश्किल हो गया था । संतोष कैवर्त सार्वजनिक जगहों पर गुंडागर्दी तो करता था लोगों के घर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देता था।जिससे गांव के लोगों में संतोष कैवर्त के चलते दहशत का आलम निर्मित था। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी लवन को अनगिनत शिकायत प्राप्त हुआ था।

आरोपी वर्तमान में वार्ड क्रमांक 10 का पंच पद के नशे एवं शराब के नशे में चूर होकर गांव में अशांति व्यवस्था फैलाते आ रहा था।आरोपी संतोष कैवर्त गॉव के ही लक्ष्मण पिता फिरंगी कैवर्त के साथ गाली गलौच एवं मारपीट करने पर उतारू हो गया था।जिसकी शिकायत पुलिस चौकी लवन को पीड़ित लक्ष्मण कैवर्त्य ने 23 अक्टूबर को किये थे।इसके पूर्व आरोपी संतोष कैवर्त के खिलाफ 21 सितंबर,24 सितंबर 03 अक्टूबर को भी पुलिस चौकी लवन को लिखित शिकायत प्राप्त हुआ था।आरोपी संतोष कैवर्त्य मोहल्ले वासियों एवं पुलिस के नाक में दम कर दिये थे।आरोपी के हरकतों से हर कोई परेशान था। लोगों ने संतोष कैवर्त को पंच पद से बर्खास्त करने की मांग जिला कलेक्टर बलौदाबाजार एवं मुख्यमंत्री से भी करेंगे।

अंततः हर आरोपी को उनके सही अंजाम तक पुलिस अवश्य पंहुचाता है और आखिरकार आरोपी संतोष कैवर्त के खिलाफ पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक देवेंद्र देवांगन,प्रधान आरक्षक मन्नू लाल ध्रुव,आरक्षक निरंजन सेन ,आरक्षक साहू, आरक्षक खटकर, आरक्षक राय, सहित पुलिस स्टाफ़ ने कार्रवाई करते आरोपी संतोष कैवर्त को गुंडागर्दी करने पर धारा 151 की तहत गिरफ्तार किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...