Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के एन्टी पोचिंग की टीम ने वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • तेंदुआ का शिकार कर खाल बेचने कर रहे थे ग्राहक की तलाश
  • बिरीघाट चौक के वन विभाग एवं पुलिस साइबर सेल की टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा

मैनपुर । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड उड़ीसा सीमा क्षेत्र से लगा ग्राम बिरीघाट चौक के पास वन विभाग की एन्टी पोचिंग टीम एवं गरियाबंद पुलिस साइबर सेल प्रभारी द्वारा दबीस देकर वन्य प्राणी तेंदुआ के खाल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। तीनों आरोपियों को आज बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।‌‌ वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर, वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26.11.2023 को एन्टी पोअचिंग टीम को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला कि उड़ीसा चक्कामाल निवासी के द्वारा छ.ग. बिरीघाट के पास एक नग तेन्दुआ खाल कि खरीदी बिक्री दिनांक 27.11.2023 को दोपहर के समय होना हैं।

सूचना के आधार पर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद तत्काल प्रभाव में आकर आज दिनांक 27.11.2023 को बिरीघाट चौक के पास तेन्दुआ खाल समेत (1) कार्तिक पिता धनसिंग गोड़, उम्र 45 वर्ष, (2) गोरंगो पिता कार्तिक गोड़ उम्र 23 वर्ष, (3) उपेन्द्र पिता श्रीधर रावत, उम्र 25 वर्ष, ग्राम चक्कामाल (उड़ीसा) आरोपियों को पूछताछ करने के लिए इंदागांव (धुरवागुड़ी) परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया हैं। जिसके विरुध्द पी.ओ.आर. नंबर 179/05 दिनांक 28.11.2023 के तहत वन अपराध पंजीबध्द कर लिया गया हैं। उनके विरुध्द वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा के तहत् कार्यवाही कर कल दिनांक 28.11.2023 को माननीय मुख्य न्यायाधीश देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अन्य संलिप्त अपराधियों की पतासाजी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेंदुआ को जहर देकर मारने की बात सामने आ रही है। गरियाबंद पुलिस साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव का भी इस प्रकरण को सुलझाने में विशेष योगदान रहा।

इस कार्यवाही में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (नोडल), सुशील सागर परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (घुरवागुड़ी) बफर, चन्द्रबली ध्रुव उपवनक्षेत्रपाल एन्टीपोचिंग (सब-नोडल) उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, राकेश मारर्कडेय, चुरामन घृतलहरे, ओमप्रकाश राव, फलेश्वर दीवान, ऋषि ध्रुव, भूपेन्द्र भेड़िया, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, कविन्द्र मिश्रा, हेमन्त राजपूत, हीरा भूआर्य, बनिता यादव, जानकी बाई राजपूत का विशेष योगदान रहा।

  • तेंदुआ का खाल उदंती अभ्यारण या उड़ीसा का

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग के टीम द्वारा गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के अंतिम सीमा ओडिशा से लगे बिरीघाट चौक के पास मुखबिर के सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। यहां तेंदुआ का खाल छत्तीसगढ़ उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व अभ्यारण जंगल का है या फिर उड़ीसा के जंगल का इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इस मामले को सुलझा लेने की बात वह विभाग के अफसरों द्वारा कही जा रही है।