Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शासन के दबाव में आए बिना जनता के हित में काम करे प्रशासन- देवजी भाई पटेल

1 min read

प्रदेश में आराजकता का माहौल – देवजी भाई


पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवजी भाई पटेल ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार सत्तारूढ़ हुई है, पूरे प्रदेश में माफिया राज आ गया है, आज लोग सत्ता के दलालों और गुंडों के माध्यम से आम जनता को परेशान करने धमकाने में लगे हैं। जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है पुलिस विभाग, प्रशासन तंत्र ,मंत्रालय के अधिकारी गण नियम विरुद्ध काम को अंजाम देने में मजबूर हैं, सत्ता में बैठे मुखिया के दबाव में पूरा शासन के तंत्र का कांग्रेसीकरण हो गया है, आए दिन लूट हत्या प्रशासनिक तंत्र से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं, बेगुनाह लोगों पर झूठे प्रकरण बनाना छत्तीसगढ़ की संस्कृति का नाम लेकर चालू की जा रही योजना को धरातल में कुछ भी कर वाहवाही लेने के होड़ में , नरवा गरुवा घूरुवा बाड़ी के कांसेप्ट फेल होने के बाद , रोका छेका , उसके बाद गोबर खरीदी इस तरह फ्लॉप योजना बनाकर आम जनता किसान मजदूर गरीब के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्रशासन तंत्र छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ कुठाराघात कर रहे हैं । पूरे प्रदेश में वसूली के नाम पर जो योजनाएं बनाई जा रही है सरकारी जमीनों मंडी किसानों की जमीन पुराने बने शासकीय भवनों को तोड़कर कांप्लेक्स ,व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने की आड़ में सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर केवल अवैध धन कमाने का जुनून इस सरकार में चल रहा है ।

कहा जाए झूठे सपने दिखा कर सत्ता हासिल करने के बाद वादों को पूरा ना करना कांग्रेस के द्वारा जनता का ध्यान भटकाने का कुचक्र चला रही है । ताकि किसान ढाई हजार ना मांगे, दो बार का बोनस ना मांगे ,युवा बेरोजगार बेरोजगारी भत्ता ना मांगे ,महिलाए समूह ऋण माफी की मांग ना करें शराबबंदी की मांग ना हो, आदिवासी तेंदूपत्ता बोनस की मांग ना करें, छात्रवृत्ति एवं बीमा ना मांगे, संपत्ति कर बिजली बिल आधा करने की मांग ना हो , चिटफंड कंपनी में डूबे पैसा ना मांगे। किए गए वादों को पूरा नहीं कर कांग्रेस का चरित्र ही झूठ बोलकर झूठे वादे करना हो गया है । विरोधियों को झूठे प्रकरण फसाना, विरोधी पार्टी के विरोध करने वालों के व्यावसायिक दुकान / मकान शासन की दादागिरी से तोड़ना । शराब के माध्यम से सैकड़ों करोड़ की हेराफेरी एवं शराब में कांग्रेस के दलाल द्वारा शराब सप्लाई करना, रातों-रात पैसा कमाने बैरियर खोलना परिवहन माफियाओं से अवैध वसूली करना, पूरा प्रशासन तंत्र में ट्रांसफर नियुक्तियां ठेकेदार अधिकारियों को जो भ्रष्ट हैं, नियुक्त करना पूरी अराजकता का माहौल छत्तीसगढ़ में हो गया है, कांग्रेस सरकार से त्रस्त होकर जनता फिर से भाजपा सरकार को याद करने लग गई है, मीडिया से लेकर सारे तंत्र पर अघोषित आपातकाल , डराने धमकाने में प्रशासन लगा हुआ है, विपक्ष के द्वारा सरकार के अनैतिक कार्य को समाचारों चैनलों के मालिकों को दबाव पूर्ण रोका जा रहा है , कांग्रेसियों संभल जाओ जनता आपके सारे कारनामे समझ चुकी है। साथ ही देवजी भाई ने शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों को भी आगाह किया कि वह नियम कानून को ताक पर रखकर काम ना करें सत्ता किसी की बपौती नहीं हो सकती, जनता देख रही है समझ रही है । अधिकारीगण मर्यादा में रहे सत्ता के दबाव में ऐसा कुछ भी ना करें जिससे उन्हें पछताना पड़े स्वेच्छा चारिता से परहेज करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *