Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांधी विचार पदयात्रा यात्रा की शुरुआत

The beginning of the Gandhi Vichar Pad Yatra

डोंगरीडीह /बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज पलारी संडी के संयुक्त तत्वावधान में तेलासी पूरी पवित्र धाम में  संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास  के मंदिर में पूजा अर्चना कर कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू के नेतृत्व में  आज 11 अक्टूबर को  गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत हुआ। जो आगामी 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

The beginning of the Gandhi Vichar Pad Yatra

पदयात्रा के दौरान ग्राम जुनवानी में सरपंच सुनील भतपहरी ने स्वागत करते हुए नुक्कड़ सभा आयोजित की। जुनवानी से ग्राम गिधपुरी में आम सभा आयोजित हुई जहाँ कांग्रेस के नेताओ ने संबोधित किये। आज की पदयात्रा में विधायक सुश्री शकुंतला साहू के साथ,ब्लॉक कांग्रेस पलारी के अध्यक्ष गणेशशंकर जायसवाल, संडी ब्लॉक अध्यक्ष युवराज चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुमित्रा घृतलहरे, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, नगरपंचायत पलारी के उपाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पूर्व नपं अध्यक्ष गोपी साहू,किसान नेता सुकालू यदु, साधराम साहू, पिंटू वर्मा, रघुनंदन वर्मा, शिवा साहू, अश्विनी वर्मा, नरेश वर्मा, पार्वती सारथी, संतोष देवांगन, निखिल मांडले, बसंत चतुर्वेदी, रवि बांधे, तेजराम साहू, अमित साहू, कुमुद वर्मा, सुंदर जायसवाल, मनोज बंजारे, मेघनाथ यादव, देवचंद डहरिया, झालाराम कन्नौजे सहित महिला पुरूष एवं युवासाथी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *