भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ दूरस्थ वनांचल के ग्रामीणों तक पहुंच रहा – गोवर्धन मांझी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव मांझी उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद बुजुर्ग भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के हालचाल जानने पहुंचे
गरियाबंद । भाजपा सरकार की योजनाओ का लाभ दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर नई उंचाईयो को छू रहा है महतारी वंदन योजना अंतर्गत 70 लाख से अधिक माताओ और बहनो को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। यह योजना केवल एक आर्थिक सहायता नहीं बल्कि समाजिक क्रांति है जिसमें माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। आज यह क्रांति आत्म विश्वास और सम्मान की नई रौशनी लेकर आयी है। उक्त बातें मैनपुर पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कही। इस दौरान ग्राम गौरघाट में आकाश कार्पोरेशन उद्घाटन कार्यक्रम का फीता काटकर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने उदं्घाटन किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदनी नेताम, जनपद सदस्य कुमारी बाई पटेल, ग्राम गौरघाट के सरपंच कंवलीबाई दीवान, यमराज ओटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी का ग्राम गौरघाट में जोरदार स्वागत किया गया।
श्री मांझी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 साल सिर्फ सत्ता का नही बल्कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने भारत को बदलने का काम ही नही किया बल्कि उसे पूरे दुनिया मे सम्मान दिलाने का कार्य भी किया। श्री मोदी के 11 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा देश के इतिहास मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरो मे लिखा जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार के इतना महत्वपूर्ण योजना है जो गरीबो के सपनो को साकार कर रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूरस्थ वनांचल क्षेत्रो के ग्रामो में पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण लोगो के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर भारत की नीव मजबूत हुई है आवास योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छता अभियान, पीएमजनमन योजना, लखपति दीदी जैसे कार्यक्रमो से गरीबो को सीधा लाभ मिला है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से रोजगार के अवसर बढे है किसानो को सम्मान निधि के रूप मे आर्थिक लाभ मिल रहा है।
- बुजुर्ग भाजपा नेता से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे मांझी
मैनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ बुजुर्ग भाजपा नेता सोनसाय ध्रुव से मुलाकात करने और उनके हालचाल जानने पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी उनके निवास गौरघाट पहुंचे वरिष्ठ बुजुर्ग भाजपा नेता सोनसाय ध्रुव ने एक घंटे तक मांझी के साथ चर्चा किया इस दौरान क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी को कई समस्याओ से अवगत कराया। श्री मांझी ने जल्द ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर समस्या समाधान करने की बात कही है।
