‘उड़ान’ में श्रेष्ठ पांच एयरपोर्ट में शामिल झारसुगुड़ा
1 min readदेश के 25 एयरपोर्ट में विमान सेवा आरंभ किया गया है
झारसुगुड़ा । भारत सरकार की ‘उड़ान-3’ योजना में झारसुगुड़ा वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट को देश के पांच सफल ‘उड़ान’ एयारपोर्ट में शामिल किया गया है । वर्ष 2018 से आरंभ हुई ‘उड़ान-3’ योजना के माध्यम से देश के अनेक छोटे-बड़े एयरपोर्ट को शामिल किया गया था ।
विगत 31 मार्च से झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से आरंभ हुई ‘उड़ान’ योजना में विमान सेवा में उम्मीद से अधिक व्यवसाय होने सहित यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है । गैर-सामारिक विमान यातायात मंत्रालय के संयुक्त निदेशक उषा पाढ़ी ने ट्विट करते यह बताया है । वर्ष 2018-19 में उड़ान स्कीम के जरिए देश के 25 एयरपोर्ट में विमान सेवा आरंभ किया गया है । इन 25 एयरपोर्ट में से पांच व्यस्ततम एयरपोर्ट में झारसुगुड़ा, प्रयागराज, जोरहाट, हुबली एवं कानपुर शामिल है । मेकमाइट्रीप नामक ट्रावेल कंपनी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार देश में उड़ान योजना में विमान सेवा आरंभ होने के बाद 142 प्रतिशत यात्रियों की भीड़ बढ़ी है, जो कि विमान सेवा के क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है । गौरतलब है कि 22 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारसुगुड़ा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था । उस दिन से केवल कुछ दिन तक ही एयर ओड़िशा ने उड़ान योजना में विमान सेवा उपलब्ध कराने के बाद विमान सेवा बंद कर दिया था । विगत 25 जनवरी को उड़ान-3 योजना में झारसुगुड़ा के लिए हुई बिडिंग के परिणाम की घोषणा हुई थी एवं झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से छह गंतव्य स्थलों के लिए 4 एयरलाइंस को चुना गया था । उसमें से विगत मार्च महीने में स्पाइसजेट एवं मई महीने में एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलाइंस एयर ने विमान सेवा आरंभ किया था । दो और एयरलाइंस में से जेट् एयरवेज अपनी विमान सेवा बंद कर दिया है, जबकि झारसुगुड़ा से विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए करारनाम की गई टर्बो एवीएशन के पास विमान न होने के कारण झारसुगुड़ा से विमान सेवा आरंभ न कर पाने की सूचना है ।