Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बॉलिवुड ड्रग चैट में सबसे बड़ा खुलासा, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का भी नाम

1 min read
  • मुंबई/ नई दिल्ली

बॉलिवुड ड्रग चैट में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। एक ओर जहां नरकोटिक्स ब्यूरो सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजने की तैयारी में है, वही चैट में जिन N,J,S,D और K के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई है, उसमें D का मतलब दीपिका पादुकोण है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी अब अगले हफ्ते दीपिका को भी पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है।
टाइम्स नाउ को एनसीबी के सूत्रों ने बताया है कि ड्रग चैट में D यानी दीपिका पादुकोण जिस K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वो K असल में करिश्मा है जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी है। दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं, ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है।’ इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न वीड नहीं।’

बॉलिवुड ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती तो जेल में है। रिया के बाद सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का भी नाम जुड़ गया है। सारा, रकुल और श्रद्धा के बाद अब एनसीबी दीपिका को समन भेजने की तैयारी में है। एनसीबी के सूत्रों ने बताया है एनसीबी अब अगले हफ्ते दीपिका को भी पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है। बता दें कि एनसीबी की टीम ने सुशांत की पूर्व टैलंट मैनेजर जया शाह और पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को सोमवार को पूछताछ की है। वहीं, जया शाह और श्रुति मोदी से कल यानी मंगलवार को फिर से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले टीम ने दोनों से बीते बुधवार को पूछताछ की गई थी।

एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की टैलंट मैनेजर जया शाह से सोमवार को करीब चार घंटे की पूछताछ की। इस दौरान जया शाह ने फिल्ममेकर मधु मंतेना वर्मा का नाम लिया। एनसीबी ने बुधवार के लिए मधु मंतेना वर्मा से पूछताछ करेगी। बताते चलें मधु मंतेना वर्मा ने बॉलिवुड की ‘सुपर 30’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘क्वीन’, ‘मसान’ जैसी कई हिट फिल्मों को प्रड्यूस किया है।

बताते चलें कि ऐसी खबरें आई थीं कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलिवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए थे जो ड्रग्स के इस्तेमाल में शामिल थे। बीते 8 सितंबर को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ में कुबूल किया है कि वह सुशांत सिंह राजूपत के लिए ड्रग्‍स मुहैया करवाती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *