Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेटाडोर के चक्के पुल पर चढ़ते ही पुल धस गया, मेटाडोर घंटों फंसा रहा 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 14 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत मोहदा में एक मेटाडेार जैसे ही पुल के उपर से गुजरा पुल टुटकर धस गया और मेटाडोर घंटों फंसा रहा यह घटना गुरूवार शाम की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जनपद पंचायत के ग्राम मोंहदा में कुछ वर्ष पहले रोजगार गारंटी योजना के तहत छोटा पुल रपटा का निर्माण किया गया है। इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खुलकर रह गई, क्योंकि जैसे ही एक मेटाडोर इस रपटा पुल के उपर से गुजर रहा था अचानक पुल धस गया, जो जनचर्चा का विषय है।