छत्तीसगढ़ को पुनः विकास पथ पर अग्रेषित करने वाला बजट, मोदी के गारंटी के साथ मुख्यमंत्री साय के सुशासन को अंतिम छोर तक पहुँचाने वाले फ़ैसले:- गुरुनारायण तिवारी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। छतीसगढ़ राज्य के इतिहास का पहला पेपरलेस बजट विधानसभा में पेश हुआ।राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने २५ वाँ पूर्ण बजट पेश करते हुए प्रत्येक विभाग के लिये लिए प्रावधानों को सदन के पटल पर रखा। बजट पर अपनी राय रखते हुए भारतीय जनता पार्टी गोहरापदर मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा की राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी के गारंटी को धरातल पर क्रियान्वित करने वाला बजट बनाने के लिए माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के साथ न्याय करते हुए कृषकों, महिलाओं, कर्मचारियों, मज़दूरों, छात्रों सभी के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं। महतारी वंदन योजना के तहत 3000करोड़,प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 8300 करोड़ के प्रावधान कर भाजपा सरकार ने अपना वादा निभाया है.अर्थव्यवस्था को पुनःगति देने के लिए नए प्रावधान किए गए है।