हाथरस बलात्कार काण्ड की जाति उन्मूलन आँदोलन समिति ने की तीव्र निन्दा, यह कौन सा रामराज्य ? तुहिन देव
1 min read- यह कौन सा रामराज्य ? तुहिन देव
- Shikha Das, Mahasamund
हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मौत की तीव्र
निंदा करते हुए जाति उन्मूलन आंदोलन ने इसके लिए जिम्मेदार संघी मनुवादी उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गत 14 सितंबर को एक 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ 4 सवर्ण जाति के लोगों ने उसे अगवा कर खेतों में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।
बलात्कार के बाद वे उसे उसकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ कर और गले को रेत कर मृतप्राय छोड़कर चले गए। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले घटना को अफवाह कहा फिर दुष्ट बलात्कारियों को बचाने में लग गई और जीवन के लिए संघर्ष कर रही लड़की को लेकर उनके परिजनों को प्रशासन की उदासीनता के चलते इलाज के लिए यहां वहां भटकना पड़ा।
कल रात दिल्ली के हॉस्पिटल में पीड़िता की मृत्यु हो गई।उत्तर प्रदेश में संघ परिवार के मार्गदर्शन में चलने वाली घोर जनविरोधी अत्याचारी बीजेपी की सरकार के राज में न्याय व्यवस्था को ताक पर रखकर तथाकथित उच्च जाति के दबंग व भूस्वामी वर्ग लगातार योगिराज की मदद से दलितों, आदिवासियों ,महिलाओं व अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढाए जा रहे हैंl साफ तौर पर कहा जाए तो उत्तर प्रदेश की सरकार ही उपरोक्त हाशिये पर रहने वाले वर्गों/समुदायों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के जरिए युद्ध छेड़ दिया है। पिछले एक माह के दरम्यान मात्र एक जिला बहराइच में ही दलित समुदाय की लड़कियों पर यौन अत्याचार बलात्कार के कई घटनाएं सुर्खियों में छाई हुई हैं। न सिर्फ उत्तर प्रदेश का महिला व अनुसूचित जाति जनजाति आयोग बल्कि केंद सरकार के उक्त दोनों आयोग मूक बधिर बन कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधते नहीं अघाते।
राज्य में राम राज्य स्थापित हुआ है प्रचारित किया जाता है , उसी रामराज्य में दलितों, उत्पीड़ितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, गरीबों मेहनतकशों का जीवन सबसे ज्यादा असुरक्षित, सबसे ज्यादा संकट में है। तीस पर योगी प्रशासन ने विशेष जन सुरक्षा के नाम पर पुलिस को निरंकुश बनने की खुली छूट दी जिसके तहत विरोधियों को बिना वारंट बिना तलाशी वारंट के तलाशी व गिरफ्तार किया जा सकेगा।
दूसरी ओर राज्य में खुले तौर पर तथाकथित उच्च जाति के दबंगों अपराधियों का राज है। जाति उन्मूलन आंदोलन इस दरिंदगी की घटना और उत्तर प्रदेश सरकार की मनुवादी जनविरोधी रवैये की तीव्र निंदा करता है। साथ ही पीड़िता के परिजनों को पूर्ण सुरक्षा व क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करता है। यह भी मांग करता है कि दुष्ट बलात्कारियों को कठोर दंड दिया जाय व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाय।
- जाति उन्मूलन आंदोलन तमाम दलित,उत्पीड़ित, आदिवासी, जनवादी, महिला संगठनों व अल्पसंख्यक समुदाय से आरएसएस नवफ़ासीवादी मनुवादी नेतृत्व वाली उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ सामाजिक न्याय के लिए एकजुट हों
तुहिन देव
कॉमरेड बन्दू मेश्राम, बी लक्षमैय्या, उत्तम जागीरदार
जाति उन्मूलन आंदोलन केंद्रीय कार्यकारिणी की ओर से ।