नन्द के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की… कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग की धूम
कांटाबांजी। ओंकारमल भवन परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कथा व्यास पर आसीन श्री धाम वृंदावन से पधारे प्रदीप गौर जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को इससे पहले वामन अवतार, श्री राम चरित्र की कथा सुनाई।भगवान श्री कृष्ण के जन्म से, कथामृत सुनने पहुंचे सैंकड़ों श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त हो गया और पूरा भवन नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के घोष से गूंज गया।गुरुवार को नन्दोत्सव,मटकीफोड़ गिरिराज पूजन,कंसवध आदि प्रसंग की कथा महाराज श्री के मुखारविंद से भक्तों को सुनने को मिलेगी।कृष्ण जन्म प्रसंग पर भक्तों और परिवार के सदस्यों द्वारा बेहद मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई ।
भागवत कथा की पूर्णाहुति 8 सितंबर को होगीकुंगडीआ,झरबाहालिया मित्तल परिवार द्वारा पितृमोक्षार्थ आयोजित किये जा रहे इस कथा ज्ञानयज्ञ में कथा भागवत कथा के साथ साथ बीच मे महाराज श्री के साथ पधारे संगीतज्ञों द्वारा एक से एक सुंदर भजन परिवेषित किये जा रहे हैं जिसका श्रद्धालु भरपूर आनंद उठा रहे हैं। यह भागवत कथा 1सितंबर को प्रारंभ हुई थी ।परिवार के सत्यनारायण मित्तल,रामप्रताप मित्तल,सजन मित्तल, पूरन मल मित्तल, अशोक,मोहन,नरेश ,सुशील, विजय,मदन,राजकुमार, पवन,शिवकुमार, संजय,अनिल,आनन्द,विजय,सुनील,राममेहर,श्यामसुंदर और मित्तल परिवार के सभी सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।