केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों की मांगों पर ध्यान दें : संजय नेताम
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर। जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक संजय नेताम ने राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वे यथाशीघ्र तीन कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों की माँग को पूर्ण करें और किसानों द्वारा की जा रही एमएसपी की माँग पर ध्यान दें।
देश के अन्नदाताओं की स्थिति मोदी सरकार की नीतियों के कारण बद से बदतर होती जा रही है। तीन काले कृषि कानून लाकर देश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का काम मोदी सरकार कर रही है जिसका एकमात्र लक्ष्य चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाना है।
देश का दुर्भाग्य ही कहा जाए कि जिन अन्नदाता किसानों के परिश्रम पर पूरे देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है और जिसके परिश्रम के 135 करोड़ देशवासी चैन से सो पाते हैं उन किसान साथियों को इन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है।किसानों को आंदोलन करते हुए आज पूरे 100 दिन हो गए लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है,आंदोलन करते हुए कई किसानों की जान चली गई फिर भी किसानों की मांग कर कोई पहल नहीं करना सरकार की निष्ठुरता का परिचायक है।