Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहर कांग्रेस कमेटी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद और तिलक को मैनपुर में याद कर किया नमन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश को आजाद कराने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जंयती के अवसर पर उनके छायाचित्र की पूजा अर्चना कर श्रध्दासुमन अर्पित किया गया।

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव स्वंतत्रता के लिए उनके संघर्षो को याद करते हुए कहा कि अपना पुरा जीवन देश प्रेम के लिए समर्पित कर दिया। अंतिम छड़ तक स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते रहे उनकी राष्ट्रभक्ति आज भी देश के लोगों को प्रेरणा देती है।

श्री ध्रुव ने कहा कि लोकमान्य तिलक ने महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की शुरूआत कर सामाजिक समरसता के नये युग का सुत्रपात किया। स्वाधीनता के लिए संघर्ष के दौरान स्वराज मेरा जन्म सिध्द अधिकार है और इसे मै लेकर रहूंगा जैसे नारो से लाखों भारतीयों के मन में आजादी के लिए अलग जगा दी, तो वही चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान को याद करते हुए श्री ध्रुव ने आगे कहा कि चन्द्रशेखर आजाद की राष्ट्रभक्ति आज भी लाखों युवाओं में देशप्रेम और नई उर्जा भर देती है। स्वाधीनता के लिए महापुरूषों का अमर बलिदान हमेशा याद किया जायेगा।

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, महामंत्री गेेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, उमंग ठाकुर, त्रिभुवन पटेल, मनीष श्रीवास्तव, नीरज कुमार, प्रदीप पटेल सहित बडी संख्या में उपस्थित थे।