नगर की प्रतिभाओं ने किया नगर का नाम रौशन
1 min readब्रजराजनगर। ब्रजराजनगर की सबसे पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षा निकेतन की छात्रछात्राओं ने कई क्षेत्रों में नगर का नाम रौशन किया है, जिसमें शतरंज एवं कराटे मुख्य है। इन दोनों ही प्रतियोगिता में शिक्षा निकेतन के छात्रछात्राओं ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहाराया है।
इसी कड़ी में गत दिनों ब्रजराजनगर के मंडलिया स्थित काली मंदिर प्रांगण में आयोजित दसवीं कक्षा तक की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के ध्रुव रावलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में आठवीं कक्षा की जागिशा दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दसवीं कक्षा की विधि सितानी ने स्कूल ही नहीं, नगर ही नहीं, बल्कि पूरे जिला का नाम रौशन करते हुए राज्य स्तर पर सीआईएससीई रीजनाल स्पोर्ट्स एवं गेम-2019 शतरंज प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विधि सितानी पहले भी शतरंज की कई प्रतियोगिताओं में समय समय पर अपनी दिमाग का लोहा मनवाती रही है। मालूम हो कि गत दिनों ही इसी स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा अंजलि सरकार ने अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कराटे पेनचाक सिलट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त करते हुए पूरे राज्य का नाम रौशन किया था।
इस अवसर पर चारों बच्चों के माता-पिता ने बताया कि इस शिक्षा निकेतन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद तथा अन्य विषयों पर भी ध्यान दिया जाता है, जिसके कारण ही विद्यार्थी इस स्तर पर पहुंचे हैं। इन बच्चों का लक्ष्य देश के लिए खेलना है। मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से शिक्षा निकेतन के छात्रछात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर नगर का नाम रौशन किया गया है।
चारों ही बच्चों की इस सफलता से पूरे नगर में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। उनके तथा उनके परिवारों को बधाई का तांता लगा हुआ है।