Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर की प्रतिभाओं ने किया नगर का नाम रौशन

1 min read
The city's talents brightened the name of the city

ब्रजराजनगर। ब्रजराजनगर की सबसे पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षा निकेतन की छात्रछात्राओं ने कई क्षेत्रों में नगर का नाम रौशन किया है, जिसमें शतरंज एवं कराटे मुख्य है। इन दोनों ही प्रतियोगिता में शिक्षा निकेतन के छात्रछात्राओं ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहाराया है।

The city's talents brightened the name of the city

इसी कड़ी में गत दिनों ब्रजराजनगर के मंडलिया स्थित काली मंदिर प्रांगण में आयोजित दसवीं कक्षा तक की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के ध्रुव रावलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में आठवीं कक्षा की जागिशा दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दसवीं कक्षा की विधि सितानी ने स्कूल ही नहीं, नगर ही नहीं, बल्कि पूरे जिला का नाम रौशन करते हुए राज्य स्तर पर सीआईएससीई रीजनाल स्पोर्ट्स एवं गेम-2019 शतरंज प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

The city's talents brightened the name of the city

विधि सितानी पहले भी शतरंज की कई प्रतियोगिताओं में समय समय पर अपनी दिमाग का लोहा मनवाती रही है। मालूम हो कि गत दिनों ही इसी स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा अंजलि सरकार ने अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कराटे पेनचाक सिलट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त करते हुए पूरे राज्य का नाम रौशन किया था।

The city's talents brightened the name of the city

इस अवसर पर चारों बच्चों के माता-पिता ने बताया कि इस शिक्षा निकेतन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद तथा अन्य विषयों पर भी ध्यान दिया जाता है, जिसके कारण ही विद्यार्थी इस स्तर पर पहुंचे हैं। इन बच्चों का लक्ष्य देश के लिए खेलना है। मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से शिक्षा निकेतन के छात्रछात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर नगर का नाम रौशन किया गया है।

The city's talents brightened the name of the city

चारों ही बच्चों की इस सफलता से पूरे नगर में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। उनके तथा उनके परिवारों को बधाई का तांता लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *