Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हैवेल्स के अधिकारियों ने रिटलेर मिट में कंपनी उत्पादों की खूबियां गिनाईं

The company's products were listed in retailer mitt.

बिक्री व बेहतर सेवा के लिए डिस्ट्रब्यूटर पवन इंटरप्राइजेज कंपनी से सम्मानित
राउरकेला। देश की प्रतिष्ठित इएलेक्ट्रिकल उत्पाद की कम्पनी हैवेल्स ने ग्राहकों तक अपने नए उत्पाद व कम्पनी उत्पादों की खूबियां पहुचाने हैवेल्स के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर पवन इंटरप्राइजेज की मेजबानी में रिटलेर मीट का होटल बृंदावन में आयोजित किया, जिसमें राउरकेला समेत आसपास के सौ से अधिक रिटलेर शामिल हुए। ओडिशा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये डिस्ट्रीब्यूटर अनुप मोदी को सम्मानित किया गया। वहीं कम्पनी ने कम्पनी ने रिटलेरो को भी प्रोत्साहित किया। हैवेल्स के रिटलेर मिट में कंपनी के एजीएम लाइटिंग विभाग के भगवान पंडा ने कार्यक्रम के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए रिटेलरों की समस्या तथा कम्पनी के उत्पादों की जानकारी देना है।

The company's products were listed in retailer mitt.

इनडाइरेक्ट चेनल पार्टनर रिटेलरों के जरिए ग्राहकों बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया। राउरकेला में हैवेल्स के वाटर प्यूरीफायर बिक्री के  लांच किया,इस मौके पर कम्पनी के अन्य पदाधिकारी में निहार रंजन धल एजीएम फेन, मनोज प्लाई, भावग्रही जेना,रंजन महंती आदि उपस्थित थे,बिक्री के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए डिस्ट्रीब्यूटर पवन इंट्रप्राइजेज  को अवार्ड दिया। हैवेल्स द्वारा राउरकेला एवं उनके आस पास के विक्रेताओं को लेकर होटल बृंदाबन में रिटेलर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें राउरकेला के अलावा झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, बामरा, बड़गांव, कुत्रा, बीरमित्रपुर, देवगढ़, करंजिया, क्योंझर, बनई, लोहनीपाड़ा तक से रिटेलर्स आये थे।हैवेल्स द्वारा विश्वस्तरीय मापदंड के समान उचित मूल्य पर प्रदान किये जाने का प्रयास किया जाता है। कंपनी द्वारा राउरकेला की समाज सेवी संस्थाओं को भी समय समय अनुदान दिया जाता है। रिटेलर्स मीट में कंपनी के ऊंच पदाधिकारी में  भुवनेश्वर से भगवान पंडा, निहार धल, मनोज पल्लई, भाबगरायी जेना, रंजन मोहन्ती, सुशांत साहू, देवराज बिसोइ, सुब्रत साहू, सचिनन्द परिडा, जीतेन्द्र दास उपस्थित थे।कंपनी द्वारा बाहर से आये रिटेलर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राउरकेला के पवन इंटरप्राइजेज बेस्ट सेल्स अवार्ड प्रदान किया गया। झिरपानी के प्रमोद गोयल को बेस्ट सपोर्ट अवार्ड दिया गया।अलग अलग वर्ग में कुल 24 अवार्ड प्रदान किये गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनूप मोदी (पवन इंटरप्राइजेज) का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *