Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गजब… मुख्यमंत्री भूपेश के सामने से फरियादी का पर्स गायब

The complainant's purse disappeared in front of the Chief Minister

रायपुर। बुधवार सुबह 11 बजे के बाद किसी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन चौपाल में फरियाद लेकर आए कोरबा निवासी दिलहरा सारथी का पर्स पार कर दिया। दिलहरा अपने 10 वर्षीय बच्चे के इलाज की सहायता मांगने पहुंचे थे।

The complainant's purse disappeared in front of the Chief Minister

जन चौपाल के काफी भीड़ थी इसी बीच किसी बदमाश ने उनका पर्स पार कर दिया। यह बात चौकाने वाली है कि मुख्यमंत्री के चौपाल में सुरक्षा कर्मी से लैस रहता है। सभी जांच परख भी होती है फिर भी किसी ने पर्स मार दिया यह शहर में चर्चा का विषय है। पर्स में नगदी 3 हजार समेत अन्य दस्तावेज भी थे। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में की शिकायीत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *