Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में कोरोना की स्थिति भयावह, एसडीएम सूरज साहू और थाना प्रभारी फिर सड़क पर उतरकर लोगों को देते रहे समझाइश

  • मास्क नहीं लगाने वालों से 8500 रूपये की किया गया राजस्व वसूली
  • मैनपुर में अब दोपहर 02 बजे तक खुलेगी दुकाने एसडीएम ने आदेश में किया संसोधन

मैनपुर – गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में बढते कोरोना की मरीजों ने प्रशासन सहित क्षेत्र के लोगो को चिंता में डाल दिया है। आज शुक्रवार को एक बार फिर मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू , थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम पुरे पुलिस व राजस्व विभाग के टीम के साथ सडकों पर उतरे और हर आने जाने वाले लोग जो मास्क नही लगाये थे। उन्हे समझाइश दिया गया कि मैनपुर नगर व क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रहा है, इसलिए ग्रामीण अपनी खूद की सुरक्षा के लिए हर हाल में घर से निकलने से पहले मास्क लगाये।

सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे और बार बार साबून से अच्छी तरह हाथ को धोये दुकानो मे जाकर एसडीएम और थाना प्रभारी ने दुकानदाराें को समाझाईस दी की बगैर मास्क लगाये किसी भी ग्राहक को सामग्री खरीदी बिक्री न किया जाए और दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग का स्वंय पालन करें और ग्राहकों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाये।

एसडीएम ने आज कहा कि लगातार समझाइश देेन के बावजूद कुछ लेागों द्वारा कोविड – 19 शासन के गाईडलाईन नियमों का पालन नही किया जा रहा है, जो अपने लिए तो खतरा उत्पन्न कर रहे है, दुसरें लोगो के लिए भी वे खतरा पैदा कर रहे हैं इसलिए उन्होने कहा कि हरहाल में कोविड – 19 शासन के गाईडलाईन का पालन किया जाए।

लगातार लोगो को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। एसडीएम सूूरज कुमार साहू एंव थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम आज शुक्रवार को पुरे मैनपुर नगर क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर नागरिकों से लगातार अपील करते रहे, इस दौरान बगैर मास्क लगाये लोगों से आठ हजार पांच रूपये जुर्माना वसूली किया गया।

होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम एंव भाठीगढ़ कोविड हाॅस्पिटल के लिय निरीक्षण

मैनपुर नगर सहित क्षेत्र में लगातार बढ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए एसडीएम और थाना प्रभारी ग्राम भाठीगढ स्थित नव निर्माण किये गये शासकीय छात्रावास का निरीक्षण जंहा पहले से कोविड हाॅस्पिटल के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। और यहा जरूरी संसाधन पानी, बिजली व्यवस्था ठीक ठाक करने कहा गया है, तो वही एसडीएम कार्यालय के पीछे होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है जिसका निरीक्षण किया गया।

मैनपुर एसडीएम ने आदेश में किया संसोधन अब 02 बजे तक खुलेगी दुकाने

मैनपुर अंतर्गत कोविड – 19 के पाॅजिटिव प्रकरण लगातार बढ़ रहे है, जिसके नियंत्रण के सबंध में अनुविभाग मैनपुर के व्यापारी संघ एंव गणमान्य नागरिकों से चर्चा की गई, चर्चा उपरान्त मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने अपने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया गया है। नया आदेश के मुताबिक अनुविभाग मैनपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानों/ दुकानाें के खुले रहने का समय सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा , नये आदेश का मकसद अनावश्यक नगर व क्षेत्र मे घुमने वाले लोगो को रोकना है, ताकि कोरोना की चैन को ब्रेक किया जा सके सुबह से दोपहर 02 बजे तक जरूरतमंद दुकानाें से खरीदी कर सकेंगे इसके बाद दुकाने बंद रहेगी। और बिना मतलब सडक पर घुमने वालों पर प्रशासन की सख्ती रहेगी। मैनपुर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बढ़ा तेजी से फेल रहा है इसलिए पात्र लोगो को वैक्सीन लगाने की सलाह दी जा रही है इसके अलावा सभी लोगो को मास्क लागने एंव सोशल तथा फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करने आदेशित किया गया है। बडे पैमाने पर क्षेत्र से कोरोना मरीज सामने आ रहे है जिसे रोकने के लिए कठोर फैसला आवश्यक हो गया है। यह आदेश 10/04/2021 दिन शनिवार से प्रभावशाली होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *