Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है, किसानों के हित में कार्य कर रही हैं: शकुंतला साहू

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

सुश्री शकुन्तला साहू जी का छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव (संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछ्लीपालन जल संसाधन एवं आयाकट)की उपस्थिति में ग्राम सरखोर (लवन) में कृषि विभाग के आत्मा एवं नमसा योजना अंतर्गत कृषक गोष्ठी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुवी।

ग्राम सरखोर कृषि विभाग के आत्मा एवं नमसा योजना अंतर्गत कृषक गोष्ठी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सुश्री शकुन्तला साहू ने किसानों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन समय समय की जा रही है ,जिससे किसानों को उन्नत कृषि करने एवं कम लागत में अधिक उपज मिले जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके, आत्मनिर्भर बन सके । साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है। किसान हित में कार्य कर रही ,छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पूरे देश मे किसानों की फसल को 2500 रु में खरीदी कर रही है। किसानों को विभिन्न माध्यमों के सामग्री दे रही है ।

इस अवसर पर आज 7 हितग्राहियों को गाय ,10 हितग्राहियों बकरी ,3 हितग्राहियों मछ्ली पालन के लिए सामग्री प्रदाय की गयी ।साथ ही अन्य हितग्राहियों को मक्का बीज ,एवं अन्य सामग्री का वितरण की गयी।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देबीलाल बार्वे ,गौठान समिति के अध्यक्ष प्रताप डहरिया ,सरपंच जगरी बाई कुर्रे ,डोंगरा सरपंच धनकुमार औधेलिया,गुरूदयाल यादव ,दीपमाला विनोद अनंत ,कांति मनहरे ,बीरेंद्र बहादुर कुर्रे ,कृत राम वर्मा ,धर्मेंद्र खूंटे ,बनवारी बार्वे ,जनपद सदस्य गिरजा बंजारे ,लाला राम वर्मा ,कलीमुल्ला खान ,रज्जु वर्मा , ,रवि जांगड़े ,कृषि उप संचालक नोमेष साहू ,कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक प्रदीप कश्यप ,रामनारायण यादव ,कृषि विकास अधिकारी पैकरा एवं आस पास के ग्रामीण व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *