बिजली की लगातार आंख मिचौली जारी, लचर व्यवस्था के चलते दिन और रात में दर्जनों बार हो रही है बिजली बंद
- मैनपुर देवभोग क्षेत्र की जनता को बिजली रूलाने लगी, खेत सूखे, पेयजल समस्या और तो और मोबाईल भी चार्ज नहीं हो पा रहा है
- ग्रामीण क्षेत्रों में कही खंभे टुटने से कंही तकनीकी खराबी से पिछले चार दिनो से है बिजली बंद
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
मैनपुर – मैनपुर देवभोग क्षेत्र के सैकड़ाें गांव में बिजली की लगातार आंख मिचौली से लोग अब बुरी तरह से परेशान हो चुके है। प्रतिदिन दर्जनों बार किसी भी समय बिजली बंद हो जाना आम बात हो गई है। लोगों को आज से दो दशक पुराने दिनों को बिजली ने याद दिला दिया है जब मैनपुर देवभेाग क्षेत्र में कई कई दिनो तक बिजली बंद हो जाती थी। लगातार बिजली बंद होने से किसानों के धान व मक्का के फसल बुरी तरह प्रभावित हो गया है। किसान खून के आंसू रोने मजबूर हो गये है और तो और मोटर पम्प, हालर मिल, विद्युत आधारित व्यवसाय कूलर पंखा की बात छोड दिजिये अब तो मोबाईल चार्ज भी नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण अंचलो में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। कही खंभे टुट जाने से कही बिजली के तार पर पेड गिर जाने से पिछले चार पांच दिनाें से कई गांव में बिजली बंद है। मानो इस क्षेत्र के लोगो को बिजली के मामले में उनके हाल पर छोड दिया गया है। विद्युत व्यवस्था ऐसा चरमरा गया है कि क्षेत्र में कब बिजली बंद हो जाए और कब आयेगी इसका सही बताने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते लेागो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
लगातार लो वोल्टेज और बिजली के आंख मिचौली के चलते क्षेत्र में मोटर पम्प नही चल पाने के कारण सैकड़ों किसानों के धान और मक्का का फसल सुख रहा है। धान और मक्का की फसल बर्बादी की कगार में पहुंच गई है। हालर मील व्यवसाय, बुरी तरह प्रभावित हो गया है। विद्युत आधारित दुकान फोटोकाफी इलेक्ट्रानिक व्यवसाय बहुत ज्यादा प्रभावित हो गया है। गांव में सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर उत्पन्न हो गई है। तहसील मुख्यालय मैनपुर देवभोग, उरमाल, गोहरापदर, इदागांव, अमलीपदर में टयूबवेल के माध्यम से ओवर हैड टैंक में पानी भरने के बाद पुरे गांव में सप्लाई किया जाता है लेकिन लो वोल्टेज के कारण टयूबवेल ही नही चल पा रहा है, जिसके चलते लोगो के घरो तक पानी नही पहुच पा रहा है।
क्या कहते है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वरिष्ठजन
भाजपा के वरिष्ठ नेता भागीरथी मांझी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा मोर्चा के नेता तुलसी राठौर ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लागों जनता लगातार बिजली की आंख मिचौली से बेहद परेशान हो गये हैं। एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार सर प्लस बिजली वाला राज्य कहती है और दुसरे तरफ इस आदिवासी विधानसभा क्षेत्र के लाखों जनता को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है। 24 घंटों के भीतर 3 दर्जन से ज्यादा बार बिजली बंद हो रहा है। उपर से लोड सेडिंग के नाम पर प्रतिदिन चार घंटे अलग से बिजली बंद किया जा रहा है जिससे पुरा क्षेत्र की जनता परेशान हो गई है। भाजपा नेताआें ने कहा कि यदि जल्द विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्र के ग्रामीण अब सड़क की लड़ई लड़ने मजबूर होंगी जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
मैनपुर के व्यवसायी कैलाश गुप्ता ने कहा कि लगातार बिजली के आंख मिचैली से व्यवसाय पर भी इसका विपरित असर पड़ रहा है। खासकर बिजली चलित व्यवसाय, हालर मिल, फोटोकाफी दुकान, स्टेशनी, इलेक्ट्रानिक दुकानदारो को बहुत नुकसान उठाना पड रहा है इसलिए शासन प्रशासन को चाहिए कि बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए।
क्षेत्र के कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, युवा आदिवासी नेता रामकृष्ण ध्रुव, हुलार ठाकुर ने बताया कि लगातार बिजली की आंख मिचौली से और रात रात भर बिजली बंद हो जाने से इसका सेहत पर विपरित असर पड रहा है। लोग रात को चैन से सो नही पा रहे है, और तो और खेत सुख रहे हैं।
किसान परेशान हो गये है। क्षेत्र में लगभग 40 वर्ष पुराने बिजली के जो तार लगे है, उसे सुधार किया जाना चाहिए क्षेत्र की जनता बिजली कटौती से परेशान हो गई है ।