नल जल में नल से जल ही गायब, करोड़ों की योजना को ठेकेदार और PHE विभाग ने गर्त में डाला
1 min read- शिखा दास, पिथौरा महासमुंद
- सरकार की महत्वपूर्ण लोक हितकारी योजना अभी तक पटरी पर नहीं लौटी
- ठेकेदार व PHE विभाग लोक स्वा. याँत्रिकी विभाग उदासीन नल जल योजना के प्रति
ठेकेदार बिल्कुल गँभीर नहीं है । जल SUPPLY तो दूर की बात है। पानी टंकी निर्माण, बिजली कनेक्शन लेने की दिशा में कोई गंभीरता नहीं है। सिर्फ दस्तावेजों के कागजी घोड़े में नल जल योजना चल रही है।
पिथौरा परिक्षेत्र में अनेक ग्रामों में नल जल योजना ठप्प पड़ी है । परसापाली सरगतोरा गोपालपुर लाखागढ़ हर जगह आधा अधूरा काम । लाखागढ़ में आज तक पानी टँकी विभाग नहीं बनवा पाया । अब स्थिति यह कि ठेकेदार के मजदूर भी यहां नहीं रहना चाह रहे ठेकेदार के रवैए से पलायन की तैयारी में सूत्र ।
ठेकेदार ने पाईप लाईन बिछाने के लिये जो गडढे किये हैं।लाखागढ़ में उसे पटवाया नहीं । लाखागढ़ मे ना पानी टँकी का अतापता ना नल मे टोटीयो का। चबुतरा भी नल के नीचे अनेक वार्ड में अधुरा बना ही नहीं हैं। करीब एक वर्ष हो गये पर नलजल योजना पर ग्रहण लग गया है ।
सुत्रों ने बताया कि ठेकेदार जयन्त कभी भी फील्ड मे झाँकने तक नहीं आते कि क्या हालात है । कामकाज जबकि आसपास इलाके में आकर महफिल बनाकर गपशप में मशगुल रहते हैं । आखिर नलजल की सरकारी योजना पूर्णरूपेण ठप्प पड़ी हैं ।
PHE विभाग की लापरवाही व ठेकेदार की निरंकुशता पूर्ण रूपेण नज़र आ रहीं । हर घर नल जल योजना को विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत लापरवाही ने पूरी तरह ठप्प कर दिया है । पानी के लिए त्राहिमाम से कोई सरोकार नहीं है PHE के ठेकेदार को। हमने इस सन्दर्भ में PHE मंत्री का बयान लेने के 8 कोशिश की पर वो किसी सभा में होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका ।