Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज के विकास और उत्थान में दादा हीरासिंह मरकाम के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता – महेन्द्र नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में दादा हीरासिंह मरकाम की पुण्यतिथि पर आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धाजंली अर्पित की गई

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज मंगलवार को आदिवासी समाज द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह चैक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर गोड़वाना रत्न दादा हीरासिंह मरकाम की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की गई। इस दौरान गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने कहा दादा हीरा सिंह मरकाम ने राजनीति ही नहीं ,अपितु मानव कल्याण और विशेष कर आदिवासी समाज के लिए गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन चलाकर पूरे दुनिया में एक नई क्रांति लाई आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक शैक्षणिक एवं स्वास्तिक रूप से समाज को जगाने का काम किया। श्री नेताम ने कहा आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए दादा हीरासिंह मरकाम ने जो कार्य किया है वो काफी उल्लेखनीय है।

आदिवासी नेता एवं जनपद सदस्य प्रतापसिंह मरकाम ने कहा दादा हीरा सिंह मरकाम ने लगातार संघर्ष किया, दादा हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में 27 नवंबर 2006 को देशभर के लगभग चार लाख आदिवासियों ने दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन किये गिरफ्तारी दी , जिसके लिए जिसके चलते वन अधिकार मान्यता विधायक 2006 कानूनी रूप से लागू हुआ इस आंदोलन शामिल होने के लिए मैनपुर से भी महेंद्र नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दिल्ली जाकर शामिल हुए। इस मौके पर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, आदिवासी नेता एवं जनपद सदस्य प्रतापसिंह मरकाम, नैन नेताम, गगन नेगी, विशु ध्रुव, नरोत्तम नागेश, दयासागर नेगी, मदन सिंग नेताम, महेंद्र नागेश, शिव नागेश, गेंदालाल मरकाम, झरना मरकाम, कमलेश नागेश, खिलेंद्री फरस, लोकेश नेताम, उमेंद्र नेताम, अर्जुन नेताम, नौरतन नागेश, लोगेश नेगी, योगेश मरकाम, कमलकिशोर सन्डे, शेख फैजान एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।