आजादी की लडा़ई महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के योगदान को नहीं भुला जा सकता : शाहिद मेमन
- युवा कांग्रेस द्वारा महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की मैनपुर में जयंती मनाई गई
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज गुरूवार शाम को तिरंगा चौक पर ब्लाॅक युवा कांग्रेस द्वारा अमर शहीद महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र में माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। इस दौरान ब्लाॅक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस पहले ऐसे महान क्रांतिकारी थे जो सबसे कम उम्र में देश के आजादी के लिए फांसी पर चढ़ गए। इस महान क्रांतिकारी ने कम उम्र में देश के लिए वह काम किया गया है जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। बाल्यवस्था में ही पढ़ाई छोडकर स्वतंत्र आंदोलन में वे कुद पड़े आजादी की लड़ाई के दौरान वे वन्दे मातरम के पर्चे बांटा करते थे।
हम सभी युवा कांग्रेसियों को आज उनके बताए रास्तों पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस के सचिव रामकृष्ण ध्रुव , एनएसयुआई के बिन्द्रानवागढ विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, युवा नेता गौरव बाम्बोडे, अफजल खान, त्रिभुवन पटेल, मनोज पटेल, सुरेश पांडेण्य, जगदीश नागेश, सुनील बाम्बोडे सहित बडी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे ।