Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता- रामकृष्ण

The country can never forget Birsa Munda's contribution

मैनपुर में महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती मनाई
मैनपुर। आदिवासी समाज के युवाओ द्वारा आज शुक्रवार को महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती पर मैनपुर में बिरसा मुंडा के छायाचित्र की आदिवासी रीति रिवाज अनुसार पूजा अचर्ना कर उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताये रास्तो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण धु्रव ने कहा कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के योगदान को भारत देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने जिस वीरता के साथ अंग्रेजो के साथ लड़ाई लड़ी है और भारत को अ्रग्रेजो के गुलामी से मुक्त कराने में उनके योगदान को नहीं भूलाया जा सकता। श्री धु्रव ने आगे कहा कि आज के युवा पीढ़ी को महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के बारे में और अधिक जानने और समझने की जरूरत है आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारियों के योगदान के फलस्वरूप भारत को अंग्रेजो  की गुलामी से आजादी मिली है। इस दौरान आदिवासी युवा नेता निहाल सिंह नेताम कहा कि बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड प्रदेश के रांची के उलीहातू गांव में हुआ था।

The country can never forget Birsa Munda's contribution

1 अक्टूबर 1894 को नौजवान नेता के रूप मे सभी मुंडाओ को एकत्र कर उन्होने अंग्रेजो से लगान माफी के लिये आंदोलन किया 1895 में उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बिरसा और उनके शिष्यो ने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता करना ठान रखी थी और अपने जीवन काल मे एक महापुरूष का दर्जा पाया उन्होने आगे कहा आज हम सभी को महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है। ग्राम पंचायत मैनपुर के पूर्व सरंपच नोकेलाल धु्रव ने कहा कि आज समाज के युवाओ को बिरसा मुंडा जैसे महान क्रांतिकारियों के जीवन से हमे सीख लेने की जरूरत है उनके बताये रास्तो पर चलकर हम समाज व प्रदेश का विकास कर सकते। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामकृष्ण धु्रव, निहाल सिह नेताम, नोकेलाल , बीएस पोर्ते , सुभाष मरकाम, दिलीप कुमार, संजय कुमार, रमेश ठाकुर, दुर्जन सिंह, शंकर हरपाल, शान्तुलाल नेताम, नन्दकुमार, अजय नागेश, सुधीर कुमार, मोरदसाय, हेमन्त कुमार, देवलाल, राजेश, जशवंत, वैभव, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, हेमलाल नेताम, पु्रूषोतम, पिलुराम सोरी,, नारायण सिंह, गोपीराम, चैनसिंग, बिहारीलाल सिन्हा, चरणसिंग नागेश, मधुराम नागेश, मंगलुराम नेताम, सिद्धेश्वर नागेश, केशवराम, शोभाराम, बिजउराम, कल्याण सिंह, कल्याणसिंह ठाकुर, मतिकराम नागेश, परमेश्वर ठाकुर, प्रताप मरकाम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज युवा  उपस्थित थे। वही दुसरी ओर आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास में महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की ंजंयती मनाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *