वीरागंना रानी दुर्गावती की साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा : संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- वीरागंना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाने 65 ग्रामों के लगभग 15 हजार आदिवासी ग्रामीण हुए एकत्र
- मैनपुर क्षेत्र में वीरांगन रानी दुर्गावती की पहली प्रतिमा का ग्राम कोकड़ी में लगाया गया
मैनपुर । मैनपुर क्षेत्र के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में आज शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा वीरागंना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाने ग्राम कोकड़ी में 8 ग्राम पंचायतों के 65 ग्रामों के लगभग 15 हजार आदिवासी समाज के महिला पुरूष बच्चे सुबह 9 बजे ही ग्राम कोकड़ी पहुंचे। इस कार्यक्रम में राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र सहित धमतरी, बस्तर और ओड़िशा से भी समाज के लोग शामिल होने आये थे और विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में वीरागंना रानी दुर्गावती का विशाल प्रतिमा की आज वरिष्ठ नागरिक इतवारी राम नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं क्षेत्र के बुजुर्ग समाज के वरिष्ठजनो ग्रामीणो द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर अनावरण किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा रानी दुर्गावती भारत के उन वीरागंनाओं में से एक है जिन्होंने अपने शौर्य और साहस और वीरता से एक नई इबारत लिखी रानी दुर्गावती ने किसी के आगे घुटने नहीं टेके और मातृभूमि के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये उनके साहस और बलिदान हमेशा देशवासियो को प्रेरित करता रहेगा।
सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के अध्यक्ष दलसुराम मरकाम ने कहा आज आदिवासी समाज को शहीद दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने समाज के विकास और उत्थान के लिये समाज लोग तन मन धन से जुट जाये। जनपद पंचायत के सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा वीरागंना रानी दुर्गावती, अमर शहीद वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंड़ा, गुण्डाधुर जैसे आजादी के महानायको ने देश को स्वतंत्र कराने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है आज के युवाओ को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इतवारी राम नेताम, संजय नेताम, घनश्याम मरकाम पनकींन बाई मरकाम,सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी, दलसुराम मरकाम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र,खामसिंह मरकाम उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र,सरपंच प्रतिनिधि गौरगांव चिमन नेताम,मेहतर राम,श्यामा मरकाम,हरचंद नेताम,रमेश नेताम,रामेश्वर ध्रुव,अन्नू ध्रुव,हेमराज ध्रुव,जयदेव नेताम,कैलाश मंडावी, मिथलेश ध्रुव,सरजुराम नेताम,दैनिक मंडावी,गोपाल मरकाम सहित राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के 08 ग्राम पंचायतो के लगभग 65 ग्रामो पाराटोला के 15 हजार से ज्यादा आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।