देश के लिए मेडल लाने वाली बेटी जंतर मंतर में आंदोलन करने मजबूर और केन्द्र सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है – प्रियंका कपील
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । महिला कांग्रेस मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमति प्रियंका कपील ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन महंगाई आज बेलगाम हो गई है कालाधन लाने का वादा किया था उसका क्या हुआ, सबके बैंक खाता में 15-15 लाख देने का वादा मोदी जी ने किया था। प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। किसानों की आय दुगुनी करने का वायदा, पर आज बेलगाम महंगाई से महिलाएं त्रस्त है।
किचन में संकट गहराया है। गैस सिलेंडर के दाम 1250 रुपये हो गये है जबकि यूपीए सरकार में गैस सिलेंडर 400 रूपया था तब स्मृति ईरानी भाजपा के नेत्रियों को महंगाई को डायन कहते थे अब बेलगाम महंगाई पर चुप क्यों है ?
श्रीमति कपील ने कहा आज बड़ी हैरानी की बात है एक तरफ केन्द्र सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन दूसरी तरफ अपराधियों का केन्द्र सरकार संरक्षण कर रही है देश के लिए मैडल लाने वाली दिल्ली में देश की पहलवान बेटी अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रही है लेकिन केन्द्र सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है आज पूरा देश इन बेटियो के साथ है इसके बावजूद भी केन्द्र सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही है।