Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सिकंदरपुर के पम्पापुर गांव में ढहा दीवार, छह महिलाएं घायल

The demolished wall in Pampapur village of Sikanderpur

बलिया (उत्तरप्रदेश)। सिकन्दरपुर थानाक्षेत्र के पम्मापुर गांव में शुक्रवार दीवार ढहने से छह महिलाएं दबकर घायल हो गयी। पुलिस ने बताया कि पम्मापुर गांव निवासी पंचमी राजभर की बहू का निधन हो गया था। निधन की सूचना मिलने पर गांव की महिलाएं उनके घर पहुंची थीं और दीवार के समीप बैठी थीं।

The demolished wall in Pampapur village of Sikanderpur

पुलिस के अनुसार इसी दौरान ईंट की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर ही गिर गई। छह महिलाएं घायल हो गय। गांव वालों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *