Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांवों में विकास कार्यों की सौगात, विधायक ने किया भूमिपूजन

1 min read
The development work in villages, MLA performed Bhoomi Pujan

Shikha Das- Mahasamund

महासमुन्द। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की सौगात देते हुए आज रविवार को लाखों रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। विपरीत परिस्थितियों के बाद भी क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
रविवार को ग्राम पंचायत नांदगांव में सामुदायिक भवन, पुलिया निर्माण व रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री चन्द्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चन्द्राकर, जनपद सदस्य रंजीता घनश्याम जांगड़े, राजेन्द्र चन्द्राकर, प्रेम चंद्राकर, बिहारी पटेल, गंगाराम तारक मौजूद थे। यहाँ ग्रामीणों ने कई मांगें भी रखी। जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच मथुरा नेताम, नीतू चंद्राकर, घनश्याम जांगड़े, द्वारिका यादव, कुणाल चंद्राकर, सोहन यादव, गिरधर चंद्राकर, सालिक पटेल, महेश पटेल, रूपेश ध्रुव, दुर्गेश चन्द्राकर मौजूद थे।

काम्प्लेक्स का किया गया लोकार्पण

इसी तरह ग्राम बरोंडाबाजार में विधायक श्री चंद्राकर ने व्यवसायिक काम्प्लेक्स का लोकार्पण तथा सीसी रोड निर्माण व चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान राजू यादव, सुखदेव साहू, सरपंच छन्नू ध्रुव, रोशन साहू, द्रोपती साहू, कांशीराम चक्रधारी, मन्नू लाल साहू, भुवन चक्रधारी, रूपेश साहू, राधेश्याम यदु, सचिन गायकवाड, महेंद्र साहू, उमाशंकर मौजूद थे।
चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन
ग्राम पंचायत बम्हनी में विधायक श्री चंद्राकर ने चबूतरा निर्माण व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान किशन देवांगन, राजू यादव, सरपंच खिलेश्वरी साहू, परमेश्वर साहू, कामता सोनवानी, शिव कोसरे, सचिन गायकवाड़ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *