Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नाली और कुडेदान के चोरी होने के मामले पर जनपद ने किया जांच टीम का गठन, गुरूवार को पहुचेगी जांच टीम ग्राम पंचायत बुरजाबहाल

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के ग्रामीणों ने आज सोमवार को फिर मैनपुर पहुचकर एसडीएम और सीईओ को ज्ञापन सौंपकर कडी कार्यवाही की मांग किया

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में अजीबो गरीबों मामला सामने आया जंहा नाली और कुडेदान की चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत करने ग्रामीण थाने पहुंचे थे और मामले पर एफ.आई.आर करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यापालन अधिकारी इस मामले की जांच करने जांच कमेटी का गठन किया है, जो गुरूवार 22 जुलाई को ग्राम पंचायत बुरजाबहाल पहुचकर ग्रामीणों के समक्ष इस मामले की जांच करेंगे।


ज्ञात हो कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में नाली और कुडेदान चोरी होने की मामले को लेकर आज फिर एक बार सोमवार को ग्राम बुरजाबहाल के ग्राम पंचायत के पंचों एंव ग्रामीणाें ने मैनपुर पहुचकर एसडीएम एंव मुख्यकार्यापालन अधिकारी को शिकायत पत्र सौपकर मांग किया कि ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में नाली और कुडेदान की चोरी हो गई है। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के सरपंच श्रीमती प्रमिला नेताम एंव ग्राम पंचायत के सचिव उपेन्द्र नेताम द्वारा शासकीय रिकार्ड में 40 हजार रूपये का कुडादान निर्माण किया गया है।

और लगभग 3 लाख रूपये की नाली निर्माण किया गया है, लेकिन मौके पर न तो कुडादान है और न ही नाली है ग्रामीणाें के द्वारा जब नाली और कुडादान को दिखाने की मांग किया तो सरपंच और सचिव द्वारा कोई जवाब नही दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कई माह पूर्व ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा बगैर पंचो के सहमति के फर्जी तरीके से कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी प्रस्ताव के आधार पर कुडादान और नाली निर्माण के लिए राशि का आहरण किया गया है और जब निर्माण कार्य नहीं हुआ है तो इंजीनियर और संबधित एसडीओं द्वारा कैसा मुल्यांकन किया गया यह भी जांच का विषय हैसाथ ही ग्रामीणाें ने पंचायत के अन्य निर्माण कार्यो, मूलभुत की राशि, 13 वे वित्त की राशि एंव शासकीय राशियों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच करने का मांग किया है।

ग्राम पंचायत के सचिव को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच किया जाए तो कई मामले चौकने वाले सामने आयेगें
ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के पंच नरसिंह सोरी, भक्ति सोरी, तिरथ जंगत, चैतन नागेश, कामधर नागेश, बिरसिंह बघेल, केशरी साहू आदि लोगो ने मैनपुर में आज सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में नाली निर्माण, कुडादान निर्माण के लिए जंहा बैगर पंचो के सहमति के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से शासकीय राशि का आहरण किया गया है, इस मामले में एफ.आई.आर. किये जाने की मांग करते हैं। साथ ही ग्राम पंचायत के सचिप उपेन्द्र नेताम को तत्काल बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच किया जाए साथ ही बगैर निर्माण कार्य के मूल्याकंन और सत्यापन करने वाले इंजीनियर और संबधित एसडीओ पर की भी भुमिका की भी जांच होना चाहिए। ग्रामीणाें ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ग्राम पंचायत के अन्य शासकीय निर्माण कार्या, मूलभुत की राशि, 13 वे वित,14 वे वित्त एंव अन्य शासकीय राशियों की जांच किया जाए तो कई चौकाने वाले भ्रष्टाचार सामने आयगे और बैगर कुछ काम किये सरकारी राशियों का दुरूपयोग किया गया है। साथ ही ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, और जांच नही होने पर मामले की शिकायत गरियाबंद जिला के कलेक्टर तथा पंचायत मंत्री से भी किये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *