Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सलमान खुर्शीद व रशीद अल्वी का किया गया पुतला दहन

1 min read

बिलासपुर:जय वन्देमातरम के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि सलमान खुर्शीद व राशिद अल्वी जैसे लोगो के कारण ही न केवल हमारे हिंदू भावनाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है व बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया जा रहा है किताब के चैप्टर 60 के पेज नंबर 113 मे जिक्र है की खुर्शीद ने हिंदूत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है उसी प्रकार जय श्री राम कहने वालो की तुलना राक्षसो से करने वाले राशिद अल्वी के इस तरह का बयान सामाजिक एकता और करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करता है

हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी देता है लेकिन यह भी कहता है कि हमें दूसरो को आहत भी नहीं करना है उसके बाद भी ऐसे लोग अपनी संकीर्ण मानसिक और ओछी राजनीति के कारण हमारे भावनाओ को आहत करने मे लगे है जब तक ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही नही होगी तब तक यह सुधरेंगे नही ।
आज के इस पुतला दहन मे प्रमुख रूप से जय वन्देमातरम के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह , जिला संयोजक आकाश यादव , नगर संयोजक आकाश कछवाहा , नगर मंत्री रूपेश यादव , दीपक यादव , किशन निर्मलकर,, गोपालकृष्ण रामनुजदास दिनु यादव, सोहन गुप्ता निवेश तिवारी( रोमी),संदीप कुमार, सिबु प्रमाणिक, लक्का दास, छोटु बिहारी, गोपाल मुंडू,अमित प्रमाणिक, नरेन्द्र जलक्षत्रि, मोनू साहू, गोपाल कश्यप, विकास गुप्ता, करन सारथी, श्याम शर्मा, सोनू साहू, ओम यदाव, अभय शर्मा, अभय शर्मा, मोनू ठाकुर, सुन्नी यादव, रवि दास, छोटा साहू, विक्की केशरवानी, संदीप राजपूत, गज्जू देवांगन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *