Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निर्वाचन के दौरान पूरी टीम दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक करेंगे निर्वहन – कलेक्टर आकाश छिकारा

1 min read
  • शेख हसन खान , गरियाबंद 
  • आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सभी टीम एक्टिव रहकर करेंगे कार्य
  • कलेक्टर आकाश छिकारा ने ईईएम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए निर्देश

गरियाबंद । गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी समिति, उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी समिति, वीडियो निगरानी समिति एवं वीडियो अवलोकन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण में कहा कि निर्वाचन के सफलतापूर्वक संपादन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। साथ ही समिति के सदस्यों को निश्चित दायित्व सौंप गए हैं। उन्होंने इन दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए। साथ ही सभी दल के सदस्यों को आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय रहकर निर्वाचन के कार्यों को संपादित करने के भी निर्देश दिए। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी दलों को उनके दायित्वों को विस्तार से समझाया गया। साथ ही प्रशिक्षण में बताए गए बातों को बारीकी से समझने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सभी एसडीएम और ईईएम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी दल में शामिल अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स बंटी राय एवं श्री गौतम कुर्रे ने प्रशिक्षण में चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार द्वारा मुद्रित पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर की शुल्क की जानकारी के साथ ही प्रचार में उपयोग होने वाहनों, पंडाल, शामियाना, कुर्सी, माईक, बेरियरों एवं चेक पोस्टों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की रिकॉर्डिंग एवं वीडियोग्राफी सहित अवैध शराब, रुपए एवं सामान पर निगरानी रखने तथा निर्धारित प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन भेजने आदि के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनावी व्यय हेतु अधिकतम 40 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षण में उम्मीदवारों द्वारा अवैध खर्च को रोकने के लिए प्रमुख कानूनी प्रावधानों और उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रखने, चुनाव उपरांत उनके द्वारा किए गए व्यय के संबंध में शपथ पत्र एवं सभी वाउचरों की मूल प्रतियों के सत्यापन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में चुनाव व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित दल को वीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन दल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार लेखा मिलान एवं सत्यापन के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम तथा व्यय लेखा दल अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण में चुनाव के दौरान आमजनों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के बारे में बताया गया। साथ ही सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में एक्टिव होकर वस्तु स्थिति का पता लगाने और शिकायत का निरीक्षण कर निराकरण करने के बारे में ऐप के माध्यम से डेमो करके भी दिखाया गया।