Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना के कारण बहुचर्चित महाजल समाधि कार्यक्रम स्थगित

1 min read
The famous Mahajal Samadhi program postponed due to Corona

मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सदियों से नदी तंत्र का हिस्सा रहे समुदायों को 200 मीटर दूर भगाने वाले एन.जी.टी. काले कानून को किसी भी कीमत पर लागू नही होने दिया जाएगा।


सुलतानपुर। आज दिनाँक 26-05-2020 को मोस्ट समाज की ऑनलाइन मीटिंग में आगामी 06 जून, 2020 को एन.जी.टी. काले कानून के विरोध में मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” के नेतृत्व में सीताकुण्ड घाट सुलतानपुर में “महाजल समाधि” कार्यक्रम को कोरोना संकट की असाधारण स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थगित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सदियों से नदी तंत्र का हिस्सा रहे समुदायों को 200 मीटर दूर भगाने वाले एन.जी.टी. काले कानून को किसी भी कीमत पर लागू नही होने दिया जाएगा।
मोस्ट के जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने संस्थान का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन एन.जी.टी. की आड़ में उक्त 200 मीटर क्षेत्र में रहन-सहन व बसाव-निर्माण में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करता है तो किसी भी हालात में मोस्ट कल्याण संस्थान चुप नहीं बैठेगा।
ऑनलाइन मीटिंग में मोस्ट कल्याण संस्थान के डायरेक्टर शिक्षक श्यामलाल निषाद, डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम, सचिव रविकांत निषाद, समन्वयक डा. अमरीश वर्मा, एन.डी. विद्रोही, जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, सह संयोजक नरेन्द्र कुमार निषाद, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर यादव, मोस्ट संयोजक दूबेपुर उमेश निषाद सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *