अधिकारियों की समझाइश के पश्चात किसान धान बेचने के लिए तैयार
तेजराम ध्रुव / मुड़ागांव (कोरासी) । 9 दिसंबर 2019 दिन सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़मा अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र खडमा के समक्ष धान खरीदी सीमा में रहे रश्र शासन के माध्यम से कटौती किए जाने के विरोध में किसानों के द्वारा धान खरीदी का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया । किसानों को समझाइश देने के लिए शासन के प्रतिनिधि के तौर पर नायब तहसीलदार श्री पैकरा के साथ पुलिस प्रशासन थानेदार के के वर्मा साथियों के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे । अधिकारियों की समझाइश के पश्चात किसान धान बेचने के लिए तैयार हुए ।
किसान अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया कि शासन के माध्यम से निर्धारित धान खरीदी की सीमा जोकि सॉफ्टवेयर मे कटौती किया गया है उसे हटाया जाए तथा किसानों को अपने धान बेचने के लिए पांच बार अवसर प्रदान किया जाए एवं बेचे गए धान का त्वरित भुगतान हो ऐसा ज्ञापन किसानों के माध्यम से सौंपा गया साथ ही साथ तीन दिवस का अल्टीमेटम दिया गया की यदि शासन किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो 12 दिसंबर 2019 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हड़ताल किया जाएगा तथा मंडी प्रांगण में ताला लगाया जाएगा । धरना प्रदर्शन में जनपद उपाध्यक्ष अवध राम साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष पांडुका एवं समिति उपाध्यक्ष संदीप पांडेय, संचालक प्रमोद शर्मा ,संचालक प्रकाश सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अघन सिग ठाकुर, गोविंद यादव, तेजराम ध्रुव, संतु यादव ,अवध मरकाम ,गोल्डन यादव , रेखचंद साहू ,लक्ष्मी दास सोनवानी, गोकरण घृतलहरे ,टीकम सिन्हा दीपक साहू ,गुलशन सिन्हा आदि किसानों ने धरना प्रदर्शन में हसा लिया ।