मकर संक्रांति का उत्सव मोहल्ला क्लास के बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर मनाई गई ।
बिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर – चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर एवं मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में जोगी आवास ईमलीभाटा बिलासपुर के मोहल्ला क्लास के बच्चों के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हुये कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को हाथ धोने का चरणबद्ध तरीके बताये गये एवं बाल यौन शोषण संबंध में बताया गया कि सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित के विषय मे विषतार से बताया गया और चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के कार्य एवं महत्व को बताया गया कोरोना महामारी के कारण बच्चों के मन गहरा असर हुआ है। जो चिंता का विषय है।
इस कारण स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा मकर संक्रांति के उत्सव में बच्चों के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा पतंग उड़ाया गया, मास्क , तिल का लड्डू , रेवड़ी एवं पतंग का वितरण किया गया खेल खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया गया जिससे बच्चों के मन मे सकारात्मक प्रभाव पड़े ।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्याम साहू चाइल्ड लाइन से समन्कायक संदीप राव मोहिते ,मार्मिक चेतना की संस्था प्रमुख अंकिता पाण्डेय शुक्ला एंव जनक यादव , सोमालिया पटेल, नीरज गेमनानी, अनुभव शुक्ला, नेहा तिवारी, भावया शुक्ला, शुभम पाण्डेय एवं शिक्षक निशा अवस्थी, सीमा तिवारी , रचना नागवंशी उपस्थित रहे ।