हजरत इमाम हुसैन की याद में मैनपुर में मनाई गई मोहर्रम का पर्व
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- रजा मस्ज़िद में सुबह यौमें आशूरा पर विशेष नमाज अदा कर प्रदेश व देश में खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ
- मुस्लिम समाज के नए जमात खाना में आम लंगर का आयोजन
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम के अवसर पर 10 दिनों तक रजा मस्जिद में मौलाना सिब्तैन रजा द्वारा हजरत इमाम हुसैन की याद में नुरानी तकरीर पेश किया गया। आज रविवार 10 मोहर्रम को सुबह 8,30 बजे रजा मस्जिद में यौमें आशूरा के अवसर पर विशेष नमाज अदा कर प्रदेश व देश में अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी गई। मुस्लिम समाज के कई लोग कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहूमों के कब्रों में फूल और ईत्र चढ़ाकर फातिहा पढ़ी। वहीं हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा अपने अपने घरों में फातिहा खानी कर लंगर और शरबत का वितरण किया गया। मुस्लिम समाज द्वारा मैनपुर में नव निर्माण किये गये जमात खाना में शाम को आम लंगर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग बडी संख्या में शामिल हुए।

- सच्चाई और हक पर चलने का नाम हजरत इमाम हुसैन है – मौलाना सिब्तैन रजा
मैनपुर रजा मस्जिद में मोहर्रम का माह प्रारंभ होते ही रजा मस्जिद में रात 09 बजे से तकरीर का प्रोग्राम आयोजित किया गया जो 10 मोहर्रम तक लगातार चले तकरीर के प्रोग्राम के दौरान मौलाना सिब्तैन रजा ने अपने नुरानी तकरीर पेश करते हुए कहा कि सच्चाई और हक पर चलने का नाम हुसैन है।
दिन के हिफाजत कर अपने पुरे खानदान की कुर्बानी देकर दुनिया के सामने मिशाल पेश करने वाला का नाम हुसैन है। हम अगर सच्चे हुसैनी है तो मजिस्दों को अपने सजदों से रौनक करे इससे हमारी दुनिया और आखरत दोनो संवर जायेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुस्लिम जमात मस्जिद कमेटी प्रभारी नजीब बेग, मो. जाहीद रजा, हैदर मेमन, आसीफ खान, मो. नदीम रजा, मदरसा कमेटी प्रभारी गुलाम मुस्तफा (गोलू ), जब्बीर भाई, रसीद खान, शेख हुसैन, मकसुद अली, कबरिस्तान देखभाल कमेटी सुल्तान मेमन, असलम मेमन, कादिर मेमन, अजहर मेमन, निर्माण प्रभारी सलहाकार अनीश सोलंकी, हाॅजी गफ्फार मेमन, हबीब मेमन सहित बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित हुए।
