Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साल का पहला चंद्रग्रहण आज रात्रि से, 130 वर्षों बाद बनेगा यह महायोग – आचार्य नंदकिशोर चौबे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण 5 मई को होगा। मैनपुर के पंडित आचार्य नंद किशोर चौबे ने बताया कि साल का पहला चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे विशेष सहयोग 130 वर्षों बाद बनेगा। यह महायोग कुछ लोगों के मन में है भ्रांति भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा।

महर्षि पराशर के अनुसार, यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन गर्भवती माताओं में इसका प्रभाव जरूर रहेगा इसलिए जब चंद्रग्रहण का समय हो घर से ना निकले ग्रहण प्रारंभ काल 8ः45 रात्रि से 1ः00 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा।

श्री चौबे ने बताया मोक्ष रात्रि को क्या करें विशेष उपाय मिट्टी के बर्तन में पूरा भरा हुआ चावल या गेहूं आप अपने सोने वाले बिस्तर के किनारे या सिरहाने के नीचे रखें। 6 मई को सुबह उसको पक्षियों को यह मछली को दे देवें। इससे आपका चंद्रमा अच्छा होगा साथ ही साथ माता लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा। धनु, मकर, कुंभ इनके लिए सामान्य रहेगा तथा तुला, वृश्चिक और कन्या राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा, मेष वृष आदि राशियों के लिए रहेगा शुभ।