Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिला मनरेगा मेट संघ का पहला बैठक देवभोग में किया गया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मनरेगा मेट संघ पदाधिकारियों का पहली बैठक आज सोमवार को देवभोग रेस्ट हॉउस में आयोजित किया गया। इस बैठक में गरियाबंद, फिगेश्वर, छुरा, मैनपुर, देवभोग ब्लाँक के मनरेगा मेट संघ पदाधिकारी शामिल हुए ।जिसमें संगठन क़ो मजबूती प्रदान करने व कुटुंब एप्स के द्वारा सभी सदस्यों को जोड़ने, गरियाबंद जिला मनरेगा मेट संघ का पंजीयन करने, केंद्री सर्वे ऑडिट टीम के संबंध में जानकारी, अभी तक किए गए कार्य का आय-व्यय की जानकारी, सदस्य शुल्क हर ब्लॉक से 100 रुपये देने आदि के बारे में चर्चा किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष परमेश्वर साहू, उपाध्यक्ष सोहन शर्मा,मुक्ता पटेल,सचिव टिकेश्वर यादव,संरक्षक ऋषि ध्रुव, लता सोनी,अमिता साहू,जोगेंद्र कुमार यादव,कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद्र शर्मा, कार्यकारणी सदस्य अब्दुल मेमन, आनंद साहू, तुलाराम बीसी, अमर यादव,उमेश सिन्हा,रुदेश्वर , हिरा सिँह,एवती ठाकुर,मेनका यादव,टोमेश्वर कुमार साहू, मिडिया प्रभारी पन्नू नेताम, युगल कुमार सोनी, दिनेश कुमार देवांगन,ओमप्रकाश पटेल, बुद्धदेव,ज्ञानचंद वर्मा आदि उपस्थित थे।