Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया तौरेंगा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने किया फरमान जारी

1 min read
  • जंगल पर अतिक्रमण कर खेती करने वालों की ट्रैक्टर, नांगर, जब्त कर विभाग करेगी कार्यवाही
  • वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालाें की खैर नहीं, गांव गांव वन विभाग ने किया पाम्पलेट चस्पा
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेगा अंतर्गत लगातार पिछले 10 वर्षो से जंगलो में अवैध कटाई, अवैध अतिक्रमण के लगातार मामले सामने आने के बाद अब खेती किसानी के पूर्व ही वन विभाग ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि शासकीय वन भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास करने या खेती किसानी किये जाने पर ट्रैक्टर नागर इत्यादि सामग्री को जब्त कर राजसात की कार्यवाही किया जायेगा एंव अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी किया जायेगा। साथ ही बकायदा गांव गांव पर्चा चस्पा कर मुनादी करवाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जंगलो मे अवैध रूप से बड़े-बड़े इमारती लकड़ियों को वन अतिक्रमणकारियों के द्वारा गडलिंग एवं कटाई करते हुए खेती करने के लालच में जंगलों को मैदान बनाने वालो का अब जेल जाना तय माना जा रहा है। वन विभाग तौरेंगा परिक्षेत्र वन अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए बकायदा जिम्मेदार वन अधिकारियों के द्वारा जगह-जगह नोटिस चस्पा करते हुए वन परिक्षेत्र तौरेंगा बफर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त रखने फरमान जारी किया गया है, जिसमें उल्लेखित है कि इस परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार अतिक्रमण की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए, वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुका है, जहाँ अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने हेतु प्रयासरत रहते हैं। निगरानी के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा के द्वारा मैदानी ईलाके के सभी वन अधिकारी कर्मचारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रों के ग्रामों में मुनादी कराते हुए कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन के अलावा शासकीय वन भूमि में किसी भी प्रकार का जोताई सफाई कार्य नहीं किये जाने का चेतावनी दिया गया है।

ऐसा पाए जाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा शासकीय वन भूमि पर उपयोग किए जा रहे ट्रैक्टर नागर इत्यादि सामग्रियों को जब्त करते हुए राजसात की कार्यवाही किया जावेगा एवं अपराधी व्यक्ति के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए जेल दाखिला की कार्यवाही की जावेगी तथा वन क्षेत्र को कोई भी हालत हो अतिक्रमण से मुक्त रखे जाने का निर्णय वन विभाग के द्वारा लिया गया है ।

क्या कहते है वन परिक्षेत्र अधिकारी

इस सबंध में चर्चा करने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेगा मिलन राम वर्मा ने बताया कि खेती किसानी प्रारंभ होते ही जंगल के भीतर अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाता है। ट्रैक्टर नागर चलाकर मक्का व दलहन, तिलहन की खेती किया जाता है लेकिन इस बार वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का मन बना लिया है पुरा वन विभाग का अमला जंगल क्षेत्र का सतत निगरानी कर रहा है। उन्होने सभी से अपील किया है कि, शासकीय भूमि जंगल को बचाने अवैध अतिक्रमण रोकने सभी का सहयोग जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *