Recent Posts

May 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मृतक करारोपण अधिकारी के धर्मपत्नी को मैनपुर में पहुंचकर दिया अग्रेषियर राशि

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – मैनपुर पटेलपारा निवासी भगत ध्रुव उम्र लगभग 50 वर्ष छुरा जनपद पंचायत में करारोपण अधिकारी पर पदस्थ थे। मोटर सायलक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान कल सोमवार को उनका निधन हो गया।

जनपद पंचायत छुरा में करारोपण अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे स्वः भगत ध्रुव के धर्मपत्नी श्रीमती टेमेश्वरी ध्रुव को जनपद पंचायत छुरा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के ध्रुव ने आज मंगलवार को मैनपुर उनके निवास पर पहुचकर 50 हजार रूपये की अग्रेषियर राशि ( अनुग्रह राशि) भेंट किया। इस मौके पर छुरा जनपद पंचायत के सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के पद्रेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर, करारोपण अधिकारी कार्तिक राम यादव, सेवा निवृत्त एडीओ ललिता राम सिन्हा, उपस्थ्ति थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *