Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नकली सोना को असली बताकर ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • बसना पुलिस की कामयाबी, दो आरोपी फरार
  • 13 लाख रुपए की ठगी का मामला उजागर

नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतीराम सारथी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ छ0ग0

धर्मेन्द्र प्रधान पिता मकुंद प्रधान उम्र 31 साल साकिन छिबर्रा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0

गोपाल सोना पिता श्यामलाल सोना उम्र 35 साल साकिन पडकीपाली चैकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0

राकेश सोना पिता ईश्वर सोना उम्र 25 साल साकिन ग्राम जमदरहा चैकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0

चंद्रसाय सहिस पिता हेमसिंग सहिस उम्र 32 साल साकिन ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0

विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा ने थाना बसना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले।

लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी कर लिया है कि लिखित शिकायत पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल को अवगत कराया गया जिनके निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अशोक राव के मार्गदर्शन में अनु0 अधिकारी पुलिस श्री विकास पाटले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर द्वारा तुरंत टीम गठित कर आरोपियो को अलग अलग जगह से गिरप्तार कर ठगी किये गये 12 लाख 62 हजार रूपये मे से 53 हजार रूपये एवं एक तराजू बरामद किया गया है। वहीं प्रार्थी रामकुमार साहू से 02 सुनहरे कलर के धातु के गोले के 02 तुकडे वजनी 883 ग्राम को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 भादवी का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण के मुख्य दो आरोपी अभी तक फरार है । यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सउनि0 सुशील शर्मा, प्रआर संतोष यादव, दासरथी साहू, आरक्षक दिलीप टंडन, सूरज निराला, हरिशंकर साहू, हरिश साहू, मआर सुभाषिनी भोई एवं स्टाफ द्वारा की गई ।