Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसानों की आर्थिक विकास के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है- सुश्री साहू

1 min read
The government is always committed to the economic development of farmers

बलौदाबाजार । सोमवार को ग्राम पंचायत बिनौरी एवं मल्लिन में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई , कार्यक्रम की अध्यक्षता किये ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष गणेश शंकर जायसवाल ने। इस अवसर पर ग्रामवासियो द्वारा बाजे गाजे एवं आतिशबाज़ी के साथ सम्माननीय अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अतिथियों द्वारा देवी माँ की पूजा अर्चना कर की गई। इस मौके पर सरपंच एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत बिनौरी में सम्मानीय अतिथियों की उपस्थिति में लगभग 17 लाख के विकास कार्यों जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण , जीर्णोद्धार, सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण एवं 7.80 लाख के कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी तरह ग्राम पंचायत मल्लीन में भी लगभग 25 लाख के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य माननीया विधायक महोदया के करकमलों द्वारा सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा 2500 रु प्रति क्विन्टल समर्थन मूल्य में ही धान खरीदने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेती किसानी को अधिक फायदेमंद बनाने के लिए नई-नई योजनाएं शुरू की हैं।अन्न दाता किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए प्रदेश सरकार सदैव प्रतिबद्ध है। विधायक ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना खेतों की सेहत सुधारने तथा किसानों और खेतिहर मजदूरों की आय बढा़ने में सफल होगी। नरवा विकास योजना के तहत गांवों के आस-पास बहने वाले नालों को रिचार्ज किया जाएगा। इसके लिए चेक डेम और स्टाप डेम बनाये जाएंगे।

पशुधन संरक्षण के लिए गांवों में कम से कम तीन एकड़ में गोठान बनाया जाएगा। घुरवा योजना से जैविक खाद तैयार की जाएगी। छोटे-छोटे किसानों को साग, सब्जी, फल, फूल की खेती के लिये प्रोत्साहित करने बाड़ी योजना के शुरुआत की गई है। कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष गणेश शंकर जायसवाल ,हितेंद्र ठाकुर, खिलेंद्र वर्मा, झड़ीराम कन्नौजे , बाबूखान, सुकालू राम यदु ने संबोधित किया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक शकुन्तला साहू ने सरपंच श्रीमती रजन साहू ग्राम पंचायत बिनौरी की मांग पर संतराम साहू के घर से गौठान तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु 5.20 लाख, सहाड़ा चौक से रामेशर कुर्रे घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5.20 लाख की घोषणा की। इससे पहले ग्रामपंचायत बिनौरी में विधायक जी द्वारा समग्र विकास योजनांतर्गत मिलउ वर्मा घर से राम प्रसाद सेन घर तक सीसी रोड हेतु 5.20 लाख तथा मन्तु यादव घर से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण हेतु 2.60लाख स्वीकृत किया गया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत मल्लीन में सरपंच श्री भगवती प्रसाद साहू की मांग पर माननीय विधायक जी द्वारा आश्रित ग्राम मोहतरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5लाख, शिव मंदिर से हरिराम घर तक 200 मीटर गली कांक्रीटीकरण हेतु 5 लाख और ग्राम पंचायत मल्लीन में लीला चौक में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा की । सभी ग्रामवासियों ने ताली की गड़गड़ाहट से महोदया जी का धन्यवाद अभिवादन किये।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस बलौदा बाजार, हितेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष नगर पलारी, गोपी साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी, झड़ीराम कन्नौजे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी,वरिष्ठ पत्रकार बाबूखान , सुकालूराम यदु ,कृपाराम साहू, ऋषि साहू श्रीमती बिमला बारले, सरपंच संघ अध्यक्ष महेश बारले, दिलीप साहू, हरिशंकर चौहान परियोजना अधिकारी जि.पं.ब.बा., शैलेन्द्र भार्गव, बिसौहाराम गायकवाड़, श्रीमती रजन साहू सरपंच बिनौरी, संतराम साहू सरपंच प्रतिनिधि, बिसौहाराम गायकवाड़, जंतराम साहू, अर्जुन साहू, सुखदेव सेन, श्यामलाल वर्मा, जितेंद्र साहू , लाखन बंजारे, धनु यादव, मोहन फेकर, प्रेम, हिच्छराम,माखन सेन, धंसाय साहू, भगवती साहू सरपंच मल्लीन, मालती चंदेल, दुर्गाप्रसाद बंदे सरपंच प्रतिनिधि तिल्दा, लिलेश्वर साहू, प्यारेलाल साहू, नरोत्तम, शांतनु डहरिया, रमेश घृतलहरे, शिवानंद गिरी, डॉ मोहरदास डहरिया, रामप्रसाद साहू, डॉ श्यामनारायण साहू, राजाराम देवदास सरपंच लच्छनपुर, जीवराखन साहू, सोहनलाल, सेवकराम, छेदीराम, रश्मि साहू, पंच गण, मितानीन समूह एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *