भाजपा महिला मोर्चा की राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को राज्यपाल से गुहार
धार्मशाला वीएलडब्लू स्मृतितारानी हत्याकांड के दोषियों को सजा की मांग
राउरकेला।महामहिम राज्यपाल को जिलापाल के जरिए भाजपा की जिला महिला मोर्चा ने एक ज्ञापन सौंपा।पूरे ओडिशा में महिला असुरक्षित हो गये है।जाजपुर तथा कें द्रपाड़ा में हुए घटना इसका स्पस्ट करता है।जाजपुर जिला के धर्मशाला ब्लाक स्थित हरिदासपुर पंचायत वीएलडब्लू स्मितारानी विश्वाल हत्याकांड घटना फिलहाल ही हुई थी जिसक ो पुलिस अब तक उन अपराधियों को गिरफ्तार कर दंड देने के बदले मृतक का चरित्र के बारे खोजबीन में जुटी है।अपराधियों को गिरफ्तारकरने के बदले खुद जिला के एसपी चरण सिंह मीना इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताकर छानबीन से गुम हो गई है।
अब तक घटना के सबुत सीसीटीवी फुटेज जब्त नही किया गया है।घटना के दिन वहां उपस्थित अन्य अपरीधी खुलेआम घुम रहे है।उसी तरह केंद्रपाड़ा क्रेडिट क ॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष तथा बीजद नेता प्रमोद साहू उनके आॅफिस में कार्यरत एक युवती क ो यौन उत्पीड़न देने के मामले में शिकायत दर्ज हुआ।न्याय के लिए पीड़िता लगातार निवेदन क ी फिर भी सरकार की भू्मिका संदेह के घेरे में है।यह खबर आने के बाद पुलिस विलंब से प्रमोद साहू को गिरफ्तार कर अपना पल्ला झाड चुका है।पर इस घटना के पीछे और कौन शामिल है उस सभी को गिरफ्तार करने के साथ युवती को न्याय देने के लिए आप का हस्तक्षेप की जरूरत है।महामहिम राज्यपाल को जिलापाल के जरिए ज्ञापन सौंपा गया।इस ज्ञापन सौंपने वालों में सस्मिता पाढी।तिलोतमा पुरन,रंजीता महांती,राधा बड़ाइक,पिंगलू सिंह,संजुक्ता मिश्र,आशा नाइडू,प्रमिला सुना,सरोजीनी मल्लिक,प्रसादीनी मल्लिक आदि शामिल थे।