Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का दल वापस लौटा, गोपालपुर के जंगल क्षेत्र में हाथियो का चिंघाड़ से सहमे ग्रामीण

1 min read
  • साथियों के दहशत से खेती किसानी कार्य हो रही है प्रभावित, वन विभाग लगातार कर रहा है प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में मुनादी
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद – मैनपुर वन परिक्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से 32 -34 हाथियो का दल लगातार विचरण कर रहा है। यह हाथियो का दल मैनपुर से 14 किमी दूर दबनई के जंगल में चार दिन पहले एक महिला को सुंड से पटककर और पैर में कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था और हाथियो का दल गोबरा जंगल जो धमतरी जिला से लगा हुआ है वहा पहुंच गया था लेकिन गोबरा जंगल व धमतरी सीमा क्षेत्र में तीन दिनो तक साथियों का दल ठहरने के बाद आज मंगलवार सुबह फिर वापस लौट रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम खबर लिखे जाने तक हाथियो का दल मैनपुर से महज 06 किमी दूर गोपालपुर साल्हेभाठ के पहाड़ी के किनारे विचरण करते देखा गया है। वन विभाग द्वारा लगातार हाथियो के हर गतिविधियो पर नजर रखे हुए है साथ ही बारिश के कारण वन विभाग के दल और हाथी मित्र दल के सदस्यो को भी हाथियो के लोकेशन लेने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रूक -रूककर हो रही बारिश और जंगलो में इन दिनो अचानक मच्छरो की संख्या बढ़ गई है ऐसे में वन अमला और हाथी मित्र दल के सदस्य भारी परेशानियो का सामना करते हुए लगातार हाथियो के दल पर नजर बताये हुए है साथ ही हाथी प्रभावित ग्रामो में लगातार माइक के माध्यम से मुनादी करवाई जा रही है।

खेती किसानी का कार्य हो रहा है प्रभावित

मैनपुर वन परिक्षेत्र के ग्रामो में पिछले एक सप्ताह से हाथियो का दल लगातार विचरण कर रहा है और कभी भी किसी भी गांव में धमक जाता है किसानो का खेत जंगल से लगा हुआ है और इन दिनो धान की रोपाई और खेती किसानी का कार्य तेज गति से चल रहा है लेकिन हाथी प्रभावित ग्रामो में किसान अपने खेत जाने से डर रहे हैं। अचानक हाथी का सामना न हो जाये जिसके चलते खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो रहा है। किसान छबि दीवान, बलिराम, रामेश्वर ठाकुर, जोगेन्दर नेताम ने बताया लगातार हाथियो का दल मैनपुर परिक्षेत्र के जंगलो व गांव के नजदीक घुम रहा है जिसके चलते ग्रामीणो में खासकर किसानो में भारी डर बना हुआ है। किसान जंगल क्षेत्र से लगे अपने खेतो में जाने से कतरा रहे है।

साथियों से बचने ग्रामीणो में कुत्ता पालने का लिया है निर्णय

पिछले कुछ वर्षो से गरियाबंद वन मंडल के मैनपुर एवं उदंती सीतानदी जंगलो में लगातार हाथियो का दल पहुंच रहा है ग्रामीणो ने अब हाथियो से बचने के लिए कुत्ता पालने लगे है। वही कई ग्रामीण कुत्ता पालने का निर्णय लिए है ग्रामीणो का मानना है हाथियो से जान माल के बचाव में पालतू कुत्ता मददगार साबित होगा जब ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे होते है और उस दौरान यदि गांव बस्ती में हाथियो का दल घुस आये तो पालतू कुत्ते भौक -भौककर ग्रामीणो को जगाकर उन्हे अलर्ट करने में मददगार साबित होगा। पिछले कुछ वर्षो से हाथी प्रभावित ग्रामो में ग्रामीणो के द्वारा बड़ी संख्या में कुत्ता पाला जा रहा है और कुत्ता पालने का निर्णय लिया है।

मैनपुर वन परिक्षेत्र के गोपालपुर पहाड़ी किनारे है हाथियो का दल – एसडीओ सोरी

मैनपुर वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी ने बताया हाथियो का दल 3 -4 दिन पहले गोबरा और धमतरी जिले के सीमा में पहुंच गया था लेकिन अचानक आज हाथियो का दल वापस लौट आया है। मैनपुर के नजदीक गोपालपुर, साल्हेभाठ, कोदोभाठ पहाड़ी किनारे हाथियों का दल कक्ष क्रमांक 990 में विचरण कर रहा है और वन विभाग तथा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियो पर नजर रखे हुए है और लगातार ग्रामीणो को सुरक्षित रहने के लिए वन विभाग के द्वारा मुनादी करवाई जा रही है।

राजेन्द्र सोरी एसडीओ मैनपुर